NDTV Exclusive: सिस्टम बेजान, मौत का अपमान, कफन का सौदा… भोपाल में लावारिस लाशों के साथ रोज दफन हो रही इंसानियत
1 min readभोपाल के भदभदा घाट पर लावारिसों की मौत का रोज मज़ाक बनता है. NDTV की 10 दिन की इन्वेस्टिगेशन से पता चला कि यहां लावारिसों को बिना धार्मिक रीति-रिवाज के, महज आधे फीट गड्ढे में दफ़न कर दिया जाता है. शवों को घसीटा जाता है. एक ही गड्ढे में दो-दो शव ठूंस दिए जाते हैं. कुत्ते हड्डियों को चबाते नजर आते हैं.