विधायक अनिल झा ने कहा कि केंद्र और दिल्ली की सत्ता में काबिज भाजपा सादा जीवन-उच्च विचार की बात कहती थी. भाजपा के नेता बार-बार कहते रहे हैं कि राष्ट्रीय पुननिर्माण के संदर्भ में हमें अपने जीवन के आखिरी क्षण तक काम करना है. साधा जीवन के साथ आगे बढ़ना है, हमें मूल्य जीवन की राजनीति करनी है.