newswomen.in

Empowering Voices, Informing Minds

चिराग पासवान की ‘मां’ और चाचा पारस की पत्नी के बीच हुआ झगड़ा, घर से निकाला, कमरों में लगाया ताला

1 min read

Chirag Paswan family row: दिवंगत रामविलास पासवान के परिवार में एक बार फिर विवाद हो गया है. इससे पहले पुत्र चिराग पासवान और पशुपति कुमार पारस के बीच सियासी लड़ाई चर्चा में रही है. अब पारिवारिक संपत्ति विवाद सामने आया है. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की बड़ी मां यानी स्वर्गीय रामविलास पासवान की पहली पत्नी राजकुमारी देवी ने आरोप लगाया है कि उनके कमरों में ताला लगा दिया गया. उन्होंने रामविलास पासवान के भाई पशुपति कुमार पारस और रामचंद्र पासवान की पत्नी पर घर से निकालने का आरोप लगाया है. खगड़िया के अलौली प्रखंड के शहरबन्नी स्थित घर में ताला लगाने का मामला केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के पास भी पहुंच गया है. इधर, चिराग पासवान ने पार्टी के प्रधान महासचिव संजय पासवान तथा भांजे सह छात्र लोजपा रामविलास बिहार प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस मृणाल को शहरबन्नी भेजा है. इस मामले में हालांकि कोई प्राथमिकी किसी थाने में दर्ज नहीं कराई गई है.रामविलास पासवान ने की दो शादियांरामविलास पासवान ने दो शादियां की थीं. उनकी पहली शादी राजकुमारी देवी से हुई थी जबकि उन्होंने दूसरी शादी रीना शर्मा से की थी. बताया गया कि शहरबन्नी के आवास के कुछ कमरों में पशुपति कुमार पारस के परिजनों ने मालिकाना हक जताते हुए ताला लगा दिया. इस मामले के बाद राजकुमारी देवी आहत हैं. राजकुमारी कहती हैं कि इन लोगों ने पहले ही सभी खेत ले लिए हैं.हम एक शब्द नहीं बोले हैं. अब हम बंटवारा चाहते हैं. मेरा जितना है, वह दे दें.’रामविलास को बड़ा भाई कहते थे, अब भाभी मां को घर से निकाला’इधर, प्रधान महासचिव संजय पासवान ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि पूर्व केंद्रीय पारस अपने भाई रामविलास पासवान को भगवान कहते हैं और भाभी मां को घर से बेघर करवा दिया. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि वे बिहार जोड़ने की बात करते हैं, जब आप अपनी भाभी के ही नहीं हुए, तो वे दूसरे को क्या एकजुट करेंगे.चिराग पासवान की पार्टी के प्रवक्ता का बयानलोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रवक्ता राजेश भट्ट ने कहा कि पार्टी के संस्थापक दिवंगत नेता पद्मभूषण स्वर्गीय रामविलास पासवान जी की पत्नी और राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान जी की पूज्य माताजी श्रीमती  राजकुमारी देवी जी के साथ उनके पैतृक ग्राम शहर बनी में पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस जी के परिवार के द्वारा सरकारी बॉडीगार्ड के सहारे अकस्मात घरों में तालाबंदी कर घर से बेघर करने की साजिश और उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया है, जो बेहद शर्मनाक और निंदनीय है .  पासवान परिवार में इससे पहले भी हो चुका है विवादइससे पहले रामविलास पासवान के निधन के बाद उनके भाई पशुपति पारस और चिराग पासवान के बीच पार्टी टूटने को लेकर विवाद हुआ था. पुशपति ने पार्टी के सभी सांसदों को तोड़कर अपने साथ मिला लिया था, लेकिन चिराग पासवान दमदार वापसी की और राजनीति में अपनी अहम जगह बनाए हुए हैं.(इनपुट IANS से भी) 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.