कुमार विश्वास की बड़ी बेटी की हुई ग्रैंड शादी, पीएम मोदी समेत ये बने मेहमान, देखिए VIDEO
1 min readKumar Vishwas’s Elder Daughter Wedding: देश के दिग्गज कवि कुमार विश्वास की बड़ी बेटी अग्रता शर्मा की रिसेप्शन पार्टी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जैसी हस्तियां पहुंचीं. शादी की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुईं हैं. 2 मार्च को शादी हुई और 5 मार्च को दिल्ली में रिसेप्शन रखा गया. शादी में अग्रता ने लाल रंग का लहंगा पहना और वो किसी परी सी लगीं. वहीं रिसेप्शन में उन्होंने नीले रंग की साड़ी पहनी. शादी में दूल्हे राजा भी सफेद और लाल रंग की शेरवानी में काफी सुंदर दिखे. वहीं रिसेप्शन में ब्लैक रंग के कपड़ों में भी सब पर भारी पड़ गए.शादी की देखें वीडियो“हिमवंत जिमि गिरिजा महेसहि हरिहि सागर दई।तिमि जनक रामहि सिय समरपी बिस्व कल कीरति नई॥”❤️? pic.twitter.com/0Piu9uOSbF— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) March 6, 2025इस शादी की वीडियो की कुछ झलक खुद कुमार विश्वास ने शेयर की है. इस वीडियो में बिटिया को सजा देख पहले तो कुमार विश्वास उसे निहारते रहते हैं, फिर पत्नी की तरफ देखकर इशारा करते हैं क्या पसंद आया… फिर कवि सम्राट भावुक भी हो जाते हैं. जयमाल के समय भी कुमार विश्वास अपनी आंसू नहीं रोक पाते हैं. हर पिता की तरह वो भी बिटिया की शादी पर खुश भी होते हैं और विदा होने के डर से घबराए भी दिखते हैं. ऐसा लगा, वो इस शादी के हर पल को जी रहे थे. रिसेप्शन में पहुंचे दिग्गज, VIDEOView this post on InstagramA post shared by The Secret Grapher (@the.secret.grapher)बेटी के रिसेप्शन में कुमार विश्वास पूरी तरह मेहमानों की आवभगत में दिखे. वीवीआईपी मेहमानों की सूची तो इतनी लंबी थी कि उसका पूरा जिक्र कर पाना भी संभव नहीं. पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, चिराग पासवान, गजेंद्र सिंह शेखावत, नायब सिंह सैनी, सुधांशु त्रिवेदी, बाबा बागेश्वर, कैलाशा नंद गिरी, प्रमोद कृष्णन सहित न जाने कितने ही वीवीआईपी इस समारोह में शिरकत करने पहुंचे.