newswomen.in

Empowering Voices, Informing Minds

हाईवे पर बेखौफ घूमता दिखा हाथी, वीडियो देख यूजर्स बोले- VIP मूवमेंट चल रहा है

1 min read

Haathi Ne Highway Par Machaya Tahlka Viral Video: इंटरनेट पर आए दिन अनोखे वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो लोगों का ध्यान तुरंत खींच लेते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों X (पूर्व में ट्विटर) पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक विशाल हाथी हाईवे पर बेखौफ घूमता नजर आ रहा है. इस वीडियो को पूर्व वन अधिकारी सुशांत नंदा ने पोस्ट किया है, जिस पर इंटरनेट यूजर्स मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.हाईवे पर हाथी की शाही सैर (Elephant On Highway)वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बड़ा हाथी हाईवे के बीचों-बीच इत्मीनान से टहल रहा है. सड़क पर गाड़ियां चल रही हैं, लेकिन हाथी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. वह आराम से अपने रास्ते पर चलता जा रहा है और गाड़ियां भी उसे देखकर धीमी गति से आगे बढ़ रही हैं. इस नजारे को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान रह गए हैं. कुछ लोगों ने इसे हाथी का VIP मूवमेंट बताया, तो कुछ ने इसे जंगलों की घटती सीमा से जोड़ा. पूर्व वन अधिकारी सुशांत नंदा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “ये हमारा कर्तव्य है कि हम वन्यजीवों के लिए उनके प्राकृतिक आवास को संरक्षित करें. जंगल हमारे लिए नहीं, बल्कि इन जीवों के लिए हैं.” उनकी इस पोस्ट ने एक बार फिर इंसान और प्रकृति के सह-अस्तित्व पर चर्चा छेड़ दी है.VIDEO देखने के लिए यहां क्लिक करें  यूजर्स के मजेदार रिएक्शन (Haathi Ko Highway Par Dekhne Ke Liye Lagi Bheed)सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो पर कई मजेदार कमेंट किए हैं. किसी ने इसे ‘VIP काफिला’ कहा, तो किसी ने लिखा कि ‘यहां ट्रैफिक पुलिस भी चालान नहीं काट सकती.’ एक यूजर ने मजाक में लिखा, ‘हाथी ने हाईवे पर अपनी दबंगई दिखा दी, अब गाड़ियां खुद रास्ता देंगी.’ वहीं, कुछ लोगों ने इस दृश्य को चिंताजनक बताया और कहा कि जंगलों के लगातार कटने से वन्यजीव शहरों और सड़कों की ओर बढ़ रहे हैं. हाथियों की सुरक्षा क्यों जरूरी? (Elephant Walking On Road Video)भारत में हाथियों को पवित्र और बुद्धिमानी का प्रतीक माना जाता है, लेकिन लगातार घटते जंगलों की वजह से वे अब इंसानी बस्तियों और सड़कों की ओर बढ़ रहे हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि यदि जंगलों को संरक्षित नहीं किया गया, तो इस तरह की घटनाएं और बढ़ सकती हैं, जिससे इंसानों और हाथियों दोनों के लिए खतरा बढ़ेगा. यह वीडियो न सिर्फ मनोरंजक है, बल्कि एक गंभीर संदेश भी देता है. जब तक जंगलों का सही तरीके से संरक्षण नहीं होगा, तब तक वन्यजीवों का सड़क पर आना आम बात होती जाएगी. सोशल मीडिया पर यह वीडियो भले ही लोगों के लिए चर्चा का विषय बन गया हो, लेकिन यह वन्यजीवों की सुरक्षा और उनके प्राकृतिक आवास की रक्षा पर भी ध्यान देने की जरूरत को उजागर करता है.  ये भी देखें:-बिस्तर पर चैन से सो रहा था शख्स, अचानक छत से गिरा बड़ा सा अजगर  

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.