newswomen.in

Empowering Voices, Informing Minds

मणिपुर के इंफाल पूर्वी जिले में प्रतिबंधित संगठन कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (पीपुल्स वार ग्रुप) के दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादियों की पहचान युमनाम अबुंग सिंह उर्फ चिंगकपा (39) और थंगजाम जॉयकुमार सिंह (52) के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि उन्हें रविवार को एंड्रो इलाके में कैम्फोर सुंगफाम के पास नगारियान हिल्स में एक पहाड़ी पर उनके ठिकाने से गिरफ्तार किया गया. वहीं दूसरी ओर पहाड़ी इलाकों में आज भी बारिश होने की संभावना बनी हुई है.लॉस एंजिल्स में 97वें एकेडमी अवॉर्ड्स शुरू हो गया है. इस दौरान सितारों का रेड कार्पेट पर जलवा देखने को मिला. इस आयोजन की शुरुआत लॉस एंजिल्‍स में लगी आग में अपनी जान गंवाने वालों को श्रद्धाजंलि देने के साथ हुई. डॉल्‍बी थिएटर एक बार फिर इस प्रतिष्ठित समारोह की मेजबानी कर रहा है. ऐसे में अगर आप भी ये जानने के लिए उत्साहित हैं कि किस कैटेगरी में कौन जीता है तो हमारे इस ब्लॉग के साथ जुड़े रहें.कैटेगरीविजेताबेस्ट फिल्मअनोराबेस्ट एक्ट्रेसमिकी मैडिसनबेस्ट डायरेक्टरसीन बेकरबेस्ट एक्टरAdrien Broodyबेस्ट ऑरिजनल स्कोरद ब्रूटलिस्ट बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्मआई एम स्टिल हियरबेस्ट सिनेमैटोग्राफीलोल क्रॉली (द ब्रूटलिस्ट के लिए) बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्मI’M NOT A ROBOTबेस्ट विजुअल इफेक्टड्यून 2बेस्ट साउंड ड्यून 2बेस्ट डोक्यूमेंटरी फीचर फिल्मNo Other Landबेस्ट डोक्यूमेंटरी शोर्ट फिल्मThe Only Girl In the Orchestraबेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेसZoe Saldañaप्रोडक्शन डिजाइनWickedबेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग El Mal बेस्ट फिल्म एडिटिंगSean Bakerबेस्ट मेकअप एंड हेयरस्टाइलTHE SUBSTANCEबेस्ट ऑरिजनल स्क्रीनप्लेSean Bakerबेस्ट अडेप्टिड स्क्रीनप्लेकोनक्लेवबेस्ट सपोर्टिंग एक्टरकीरन कल्किनबेस्ट एनिमेटिड फीचर फिल्मफ्लोबेस्ट एनिमेटिड शोर्ट फिल्मIN THE SHADOW OF THE CYPRESSबेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनपॉल टेजवेलइस बार नेटफिल्‍क्‍स की फिल्‍म एमिलिया परेज को सबसे ज्‍यादा 13 नामांकन मिले हैं.  वहीं द ब्रूटलिस्‍ट के लिए एड्रियन ब्राडी, कॉन्‍क्‍लेव के लिए राल्‍फ फिएनेस और ए कंप्‍लीट अननोन के लिए टिमोथी चालमेट सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता की दौड़ में हैं. 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.