newswomen.in

Empowering Voices, Informing Minds

Ind Vs Pak मुकाबले को लेकर गलत हुई IIT बाबा की भविष्यवाणी, सोशल मीडिया यूजर्स ने कुछ ऐसे किया ट्रोल

1 min read

चैंपियंस ट्रॉफी के 5वें मैच में भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराया है, जिससे पूरे देश में जश्न का माहौल है. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन बनाए. लेकिन टीम इंडिया ने 45 गेंद शेष रहते 6 विकेट से यह मैच जीत लिया. इस शानदार जीत के बाद IIT बाबा के नाम से मशहूर अभय सिंह की भविष्यवाणी पर सवाल उठ रहे हैं. उन्होंने मैच के बारे में एक बड़ी भविष्यवाणी की थी, लेकिन विराट कोहली के शतक ने उनके दावे को चकनाचूर कर दिया है.अब सोशल मीडिया पर लोग उनसे सवाल पूछ रहे हैं और उनकी भविष्यवाणी की गलती के लिए उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स IIT बाबा की क्लास लगा रहे हैं.#ITianBaba के साथ एक यूजर ने एक्स पर लिखा, कहानी से सीख… भविष्यवाणियों पर विश्वास न करें. वहीं, एक यूजर ने लिखा, ‘अब तेरा क्या होगा कालिया’आईआईटी बाबा ने क्या कहा था?मशहूर ‘आईआईटी बाबा’ ने कहा था कि इस बार भारत को नहीं बल्कि पाकिस्तान की टीम को कामयाबी हासिल होगी. इस बार हरवा देंगे हम इनको. तब तो मानोगे? जिताके नहीं माने. इस बार मैं पहले से बोल रहा हूं. इंडिया नहीं जीतेगी. चाहे विराट कोहली और सबको बोल दो वो अपनी एड़ी चोटी का जोर लगा लें. अब जीत के दिखा दो जाओ. मैंने मना कर दिया अब नहीं जीतेगी तो नहीं जीतेगी. भगवान बड़ें हैं कि तुम बड़े हो. अब देखा जाएगा. उल्टा कर दिया इस बार मैंने.’आईआईटी बाबा’ के बारे में…’आईआईटी बाबा’ का असली नाम अभय सिंह है.  अभय सिंह आईआईटी बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में स्नातक की उपाधि प्राप्त की है. अध्यात्म से जुड़ने से पहले उन्होंने कनाडा में कुछ वर्षों तक नौकरी भी की थी. मगर वहां दिल नहीं लगने की वजह से उन्होंने अध्यात्म की तरफ रुख किया. खबरों की माने तो अभय सिंह के पिछली भविष्यवाणियों में टी20 वर्ल्ड कप 2024 भी शामिल है. उन्होंने टूर्नामेंट में टीम इंडिया के विजयी होने की भविष्यवाणी की थी.

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.