3 साल के बच्चे ने गाया मेरे ढोलना गाना, यूजर्स तो क्या खुद कार्तिक आर्यन भी रह गए हैरान, वीडियो शेयर करने पर हुए मजबूर
1 min readअभिनेता कार्तिक आर्यन का दिल एक तीन साल के बच्चे ने जीत लिया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए अभिनेता ने छोटे बच्चे की गायन प्रतिभा की प्रशंसा की और इसे ‘शुद्ध प्रेम’ बताया. अभिनेता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया, जिसमें एक बच्चा तोतली और मीठी आवाज में फिल्म ‘भूल भुलैया 3′ का गाना ‘मेरे ढोलना सुन’ गाता नजर आया. कार्तिक ने क्लिप को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “यह शुद्ध प्रेम है. तीन साल की उम्र में खेल-खेल में इतना मुश्किल गाना गाया. दिल जीत लिया आपने”.वीडियो में एक छोटा बच्चा पजल के साथ खेलते हुए गाना गाते दिखाई दे रहा है. कार्तिक आर्यन हाल ही में मुंबई में एक कार्यक्रम में दीपिका पादुकोण के साथ नजर आए थे जहां उन्होंने अभिनेत्री के साथ बातचीत भी की थी. इससे पहले अभिनेता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह देश के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर की शानदार कहानी से फैंस और फॉलोअर्स को रूबरू कराते नजर आए थे.View this post on InstagramA post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)सोशल मीडिया पर सक्रिय अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर फिल्म और अर्जुन अवॉर्ड से जुड़े वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, “बड़े पर्दे पर अपनी अविश्वसनीय जिंदगी जीने से लेकर आज राष्ट्रपति भवन में आपको ‘अर्जुन लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ प्राप्त करते हुए देखना, अविश्वसनीय था. हर पल एक सपने जैसा था. अब हमारी फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ को अपना आदर्श अंत मिल चुका है (इसकी शुरुआत अर्जुन पुरस्कार के लिए आपकी लड़ाई से हुई थी)”. अभिनेता ने आगे लिखा, “आपको मैं जितना जानता हूं सर, उस आधार पर कह सकता हूं कि यह क्लाइमेक्स नहीं हो सकता. आप प्रेरणा देते रहिए सर. इस ऐतिहासिक पल के लिए गौरवान्वित हूं. आपको सलाम और सभी अर्जुन पुरस्कार विजेताओं को बधाई”.वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता जल्द ही करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के साथ एक प्रोजेक्ट में नजर आएंगे. करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर अपकमिंग रोमांटिक फिल्म की घोषणा करते हुए इसे “अब तक का सबसे अच्छा क्रिसमस उपहार” कहा था. उन्होंने प्रशंसकों को बताया था कि ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ साल 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. समीर विद्वांस के निर्देशन में तैयार अपकमिंग फिल्म में कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का निर्माण करण जौहर, अदार पूनावाला, अपूर्व मेहता, शरीन मंत्री केडिया और किशोर अरोड़ा ने किया है. इस फिल्म को धर्मा प्रोडक्शंस और नमः पिक्चर्स प्रस्तुत करेगा.