newswomen.in

Empowering Voices, Informing Minds

BPSC वाइस प्रिंसिपल इंटरव्यू कॉल लेटर जारी, साक्षात्कार 5 फरवरी से, 76 रिक्तियां

1 min read

BPSC Vice Principal interview call letter: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने वाइस प्रिंसिपल इंटरव्यू कॉल लेटर जारी कर दिया है. आयोग ने हाल ही में लेबर रिसोर्स डेवलपमेंट, बिहार सरकार (  Advt. No. 28/2024) के तहत वाइस प्रिंसिपल इन इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट  (ITIs) के लिए इंटरव्यू कॉल लेटर जारी किया है. योग्य उम्मीदवार बीपीएससी वाइस प्रिंसिपल इंटरव्यू कॉल लेटर आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. इंटरव्यू लेटर डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने 6 डिजिट वाले रोल नंबर का प्रयोग करना होगा. SSC GD Admit Card 2025: एसएससी जीडी एडमिट कार्ड आज हो सकता है जारी, कहां और कैसे करें चेक, लेटेस्ट अपडेटबीपीएससी वाइस प्रिंसिपल इंटरव्यू का आयोजन 5 फरवरी से 8 फरवरी 2025 तक करेगा. इंटरव्यू दो पालियों में होगी. पहली पाली के लिए इंटरव्यू सुबह 10.30 बजे से जबकि दूसरे पाली के लिए इंटरव्यू दोपहर 2.30 बजे आयोजित किया जाएगा. इस भर्ती अभियान का लक्ष्य वाइस प्रिंसिपल के कुल 76 पदों को भरना है. ये भर्तियां प्रदेश के विभिन्न सरकारी स्कूलों के लिए हैं.RRB RPF Constable 2024: रेलवे कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तारीख जारी, एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड की तारीखें जारीबीपीएससी वाइस प्रिंसिपल इंटरव्यू कॉल लेटर (How to download BPSC Vice Principal interview call letter)सबसे पहले उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://bpsc.bihar.gov.in पर जाएं. होमपेज पर Interview Letters: For candidates appearing in Interview between 5th~8th February, 2025 under Vice Principal and equivalent in Industrial Training Institutes (ITIs) Competitive Examination. (Advt. No. 28/2024) लिंक पर क्लिक करें. खुलने वाले पेज पर उम्मीदवार 6 डिजिट वाले रोल नंबर को दर्ज कर कैप्चा सबमिट करें. ऐसा करते ही बीपीएससी वाइस प्रिंसिपल इंटरव्यू कॉल लेटर स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा. इसकी जांच करने के बाद प्रिंट निकालें और भविष्य के लिए सहेजें.

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.