newswomen.in

Empowering Voices, Informing Minds

5 Horror Web Series on OTT: 2025 में रिलीज होंगी ये 5 हॉरर वेब सीरीज, कमजोर दिलवाले कर दें इन्हें अपनी वॉचलिस्ट से आउट

1 min read

5 Horror Web Series on OTT: ओटीटी पर लगातार नया कॉन्टेंट आता रहता है. साल 2024 में कई वेब सीरीज आईं और दिल जीतकर ले गईं. कुछ इस तरह का मसाला साल 2025 में भी आने वाला है. ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स, अमेजॉन प्राइम वीडियो, जियोसिनेमा, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, एचबीओ और पीकॉक पर कई वेब सीरीज आने वाली हैं जिनमें हॉरर का जमकर छौंक लगने वाला है. वैसे भी ओटीटी की दुनिया में हॉरर कॉन्टेंट का सिक्का चलता है. यहां हम आपके लिए उन पांच हॉरर वेब सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं जो 2025 में ओटीटी पर धूम मचाने वाली हैं. स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5, नेटफ्लिक्सनेटफ्लिक्स सीरीज स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5 का इंतजार लंबे समय से हो रहा है. ये शो 1980 के दशक के पॉप कल्चर और स्टीफन किंग की किताब पर आधारित है. इंडियाना के हॉकिंस में सेट इस शो की कहानी एक छोटे लड़के की है जो गायब होता है और उसके बाद उसके दोस्तों की एक टीम एक रहस्यमयी लड़की से मिलती है, जिसमें कमाल की शक्तियां हैं. यह लड़की ही हॉकिंस को एक बड़े खतरे से बचा सकती है. शो के मुख्य कलाकारों में फिन वोल्फहार्ड, मिल्ली बॉबी ब्राउन और डेविड हार्बर जैसे सितारे शामिल हैं.क्रिस्टल लेक, पीकॉकओटीटी प्लेटफॉर्म पीकॉक (जिसे जियोसिनेमा पर देखा जा सकता है) की वेब सीरीज क्रिस्टल लेक में फ्राइडे द 13th फिल्म फ्रैंचाइजी के किलर की उत्पत्ति की कहानी देखेंगे. यह शो एक शांत, झील के किनारे बसे शहर की अंधेरी और खौ़फनाक कहानियों को लेकर आएगा. यह सीरीज क्रिस्टल लेक के रहस्यों में गहरे उतरने का मौका देगी और अतीत व वर्तमान के बीच के कनेक्शन को खोलेगी. इस शो के कलाकारों में फ्रैंक वोल्पे, एमिली मीजनर और जैकी वॉटकिंस शामिल हैं.कैरी, अमेजॉन प्राइम वीडियोओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो की बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज कैरी को माइकल फ्लानगन ने बनाया है. फ्लानगन इससे पहले द हॉन्टिंग ऑफ हिल हाउस और मिडनाइट मास जैसे पॉपुलर हॉरर शो बना चुके हैं. इस बार स्टीफन किंग की कहानी कैरी को टीवी पर लाया जा रहा है.द बॉन्ड्समैन, अमेजॉन प्राइम वीडियोअमेजॉन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज द बॉन्ड्समैन एक क्राइम ड्रामा और सुपरनेचुरल हॉरर का कॉकटेल है. इसमें केविन बेकन लीड रोल में हैं. वो एक बाउंटी हंटर के रोल में हैं और इससे जुड़ा एक रहस्य भी है.इट: वेलकम टू डेरी, एचबीओएचबीओ की अगली वेब सीरीज इट: वेलकम टू डेरी हॉरर से भरपूर है. इस कहानी पर पहले ही फिल्में बन चुकी हैं. यह सीरीज भी स्टीफन किंग की किताब इट पर आधारित है. यह सीरीज 1960 के दशक के डेरी शहर और पेनिवाइज के खौ़फनाक रूप की शुरुआत को सामने लाएगी. यह शो उन खौफनाक घटनाओं पर आधारित होगा, जिन्होंने भविष्य में खौफनाक आतंक का रूप अख्तियार कर लिया.

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.