15-20 दिन लगातार पानी में मिलाकर इन चीजों को पी लीजिए, घुटने से नीचे पहुंच जाएंगे बाल, योग गुरु ने शेयर किया नुस्खा
1 min readHair Growth Drink: बालों का झड़ना आज के समय में एक आम समस्या बन गई है जिससे अमूमन लोग परेशान रहते हैं. इस समस्या से राहत पाने के लिए लोग हजारों रुपए के महंगे हेयर केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इनसे भी कुछ खास फायदा नहीं मिला पाता है. हालांकि कई बार बहुत ज्यादा केमिकल का इस्तेमाल करने से बालों को नुकसान भी पहुंच सकता है. ऐसे में अगर आप भी अपने बालों की ग्रोथ करना चाहते हैं तो आप देसी नुस्खों की मदद ले सकते हैं. आज हम आपको हेयर ग्रोथ के लिए एक ऐसा नुस्खा बताएंगे जो आपके बालों को ऐसा लंबा करेगा कि हर कोई आपसे इसका सीक्रेट पूछेगा.इंस्टाग्राम पर कैलाश बिश्नोई जो एक योगा इंस्ट्रक्टर हैं वो हमेशा ही ऐसी टिप्स यूजर्स के साथ शेयर करते हैं जो बेहद लाभदायी होती हैं. उन्होंने हाल ही में एक रील शेयर की है जिसमें उन्होंने एक ऐसा ड्रिंक बताया है जो हेयर ग्रोथ में मदद करेगा. हेयर ग्रोथ ड्रिंक कैसे बनाएं ( Hair Growth Home Made Drink)इस खास ड्रिंक को बनाने के लिए आपको चाहिए- पानी- 1 गिलासमेथी- 1 चम्मचभृंगराज जूस- 20 mlआंवला जूस- 20 mlएलोवेरा जूस- 20 mlरात में सोने से पहले खा लें बस 2 हरी इलायची फिर देखें कमाल, फायदे ऐसे की हो जाएंगे हैरानइस ड्रिंक को बनाने के लिए एक चम्मच मेथी दाना को रात भर के लिए पानी में भिगोकर रख दें. सुबह इस पानी में भृंगराज जूस, आंवला जूस और एलोवेरा जूस को मिलाकर इसको पी लें. योग गुरु की मानें तो लगातार 15-20 दिनों तक इस जूस का सेवन करते हैं तो. ये बालों का झड़ना बंद करने, ड्रैंड्रफ से राहत दिलाने और बालों को शाइनी बनाने में मदद करेगा. यहां देखें वीडियो:View this post on InstagramA post shared by ??????? ??????? (@kailashayogastudiorishikesh)