newswomen.in

Empowering Voices, Informing Minds

Home Remedies For Toothache: दांत दर्द के घरेलू 8 उपाय, ऐसे करें घरेलू इलाज, मिनटों में दूर होगी दांत दर्द की समस्या

1 min read

Home Remedies For Toothache: दांत दर्द यानी पूरे ब्रेन और सिर में दर्द. शरीर में होने वाले दर्द में दांत का दर्द सबसे असहनीय होता है. इसमें कुछ भी खाना तो दूर पानी पीना भी दूभर हो जाता है. दांत दर्द (Dant Dard) से चेहरे पर सूजन भी आने लगती है और सिर भी भारी हो जाता है. दांत में दर्द होने के कई कारण होते हैं और यह किसी भी उम्र में हो सकता है. कई लोग दांत में दर्द से राहत (Dant Dard ki Dawa) के लिए पेन किनर का सेवन करते हैं तो कुछ डॉक्टर की सलाह लेते हैं. चलिए हम आपको बताते हैं दांत के दर्द से छुटकारा पाने के कुछ घरेलू उपाय के बारे में.दांत में दर्द के कारण ? (Toothache Reasons)दांत में दर्द के एक नहीं बल्कि कई कारण होते हैं. इसमें सबसे पहले दांतों का सड़ना होता है. वहीं, दांत में फ्रैक्चर, दांत का टूटना, टूटे हुए दांत का इलाज, सोते समय दांत पीसना और मसूड़े संबंधी रोगों से भी दांतों में भयंकर दर्द होता है.दांत के दर्द से राहत के घरेलू उपाय ( Home Remedies For Toothache | Dant Dard Ka Ilaj)दांत के दर्द में अगर दवाइयां नहीं खाना चाहते हैं, तो हम आपको कुछ ऐसे घरेलू रामबाण उपाय बताने जा रहे हैं, जो इस समस्या को जड़ से खत्म कर सकते हैं.1. खारे पानी का कुल्ला : डॉक्टर भी इस घरेलू उपाय को करने की सलाह देते हैं. खारा पानी या नमक का पानी जो कि प्राकृतिक रूप से बैक्टीरिया को खत्म करने का काम करता है. इस उपाय से दांतों के बीच फंसा खाना आसानी से निकलने लगता है. इसके लिए एक गिलास गर्म पानी में आधा चम्मच मिलाकर कुल्ला करें.2. हाइड्रोजन पेरोक्साइड माउथवॉश : यह घरेलू उपाय दांतों में इंफेक्शन होने से रोकता है. इसमें एंटीसेप्टिक और एंटी फंगल गुण पाए जाते हैं, जो कि संक्रमण के साथ-साथ प्लाक को भी खत्म करते हैं. मसूड़ों में आने वाला खून भी हाइड्रोजन पेरोक्साइड माउथवॉश से रुक जाता है.3. बर्फ की सेक दें : अगर किसी चोट की वजह से दांतों में दर्द उठ जाता है, तो ठंडी सेक लगाएं. इससे ब्लड वेसल्स सिकुड़ने लगती हैं, जिससे जलन और सूजन भी कम हो जाती है. इस उपाय को करने के लिए बर्फ को एक तोलिए में लपेटकर 20 मिनट तक सेक लगाएं.यह भी पढ़ें : खड़े होकर पानी क्यों नहीं पीना चाहिए, क्या सेहत पर इसका बुरा असर होता है…4. पुदीना चाय : दांत में सुन्नपन को दूर करने के लिए पेपरमिंट टी बैग का इस्तेमाल बेहद प्रभावी है. पेपरमिंट मसूड़ों की समस्या को दूर करता है और दांत में दर्द से राहत मिलती है.5. लहसुन : दांत के दर्द के घरेलू उपाय में किचन में रखा लहसुन भी बहुत कारगर साबित हो सकता है. लहसुन के औषधीय गुण कई समस्याओं को खत्म करते हैं, जिसमें से एक दांत का दर्द भी है.6. हींग : दांत में दर्द होने पर हींग को मौसमी के रस में मिला लें और फिर कॉटन की मदद से दर्द वाले एरिया पर लगाएं. इससे दांत के दर्द में बहुत जल्द आराम मिलेगा.यह भी पढ़ें : इन बीजों में छिपा है लंबे बालों का रामबाण नुस्खा, 3 तरीकों से करा इस्तेमाल, तो कमर तक लंबे हो जाएंगे बाल, 15 दिनों में दिखेगा फर्क7. हल्दी : हल्दी एक नेचुरल एंटीबायोटिक है, जो स्किन के लिए भी बहुत हेल्दी है. ऐसे में दांत में दर्द होने के दौरान सरसों के तेल में हल्दी और थोड़ा नमक मिलाकर दर्द वाले एरिया पर लगाएं.8. वैनिला एक्सट्रेक्ट : आखिर में, दांत में दर्द होने पर आप वेनिला अर्क का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे उंगली और कॉटन से सीधा दर्द पर लगाएं और इससे कुछ ही घंटों में आराम मिलने लगेगा.Watch Video: पीले दांतों को सफेद कैसे करें? | How to Whiten Teeth at Home? | दांत दर्द से तुरंत राहत | Oral Health

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.