newswomen.in

Empowering Voices, Informing Minds

अदाणी ग्रुप ने एविएशन सेक्टर में बढ़ाया कदम, 400 करोड़ रुपये में खरीद रही एयर वर्क्स इंडिया की 85% हिस्सेदारी

1 min read

अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस भारत की सबसे बड़ी निजी क्षेत्र की मेंटेनेंस, रिपेयर और ओवरहाल (MRO) कंपनी, एयर वर्क्स में 85.8% हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक समझौता किया है. इस अधिग्रहण की कुल कीमत 400 करोड़ रुपये तय की गई है. कंपनी का लक्ष्य एक व्यापक MRO सेवा सिस्टम तैयार करना है, जो वाणिज्यिक और रक्षा दोनों क्षेत्रों के लिए लाइन, बेस, कंपोनेंट और इंजन मेंटेनेंस की जरूरतों को पूरा कर सके.अदाणी ग्रुप ने एक बयान में कहा, “अदाणी डिफेंस सिस्टम्स एंड टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (ADSTL) ने भारत की सबसे बड़ी निजी क्षेत्र की MRO कंपनी एयर वर्क्स में हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक शेयर खरीद समझौते पर साइन किए हैं.” ग्रुप ने कहा कि इस अधिग्रहण से डिफेंस MRO क्षेत्र में उसकी क्षमताएं बढ़ेंगी. भारत के एयर डिफेंस इकोसिस्टम में उसकी स्थिति मजबूत होगी. यह रणनीतिक अधिग्रहण अदाणी ग्रुप की तरक्की के रास्ते के लिए महत्वपूर्ण कदम है. इससे एविएशन सेक्टर में ये ग्रुप अपना विस्तार कर सकेगा.अदाणी एयरपोर्ट्स के डायरेक्टर जीत अदाणी ने कहा, “भारतीय एविएशन इंडस्ट्री अब ग्लोबल लेवल पर तीसरी सबसे बड़ी इंडस्ट्री है. आने वाले सालों में ये 1,500 से अधिक विमानों को शामिल करने जा रहा है. यह वृद्धि देश के हर कोने को एयर कनेक्ट से जोड़ने के सरकार के नजरिये से मेल खाती है जिससे विमानन सेवाओं में अभूतपूर्व अवसर पैदा होते हैं.”अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आशीष राजवंशी ने बयान में कहा, “यह ऐतिहासिक अधिग्रहण भारत की एमआरओ क्षमताएं बढ़ाने के कंपनी के मिशन में एक महत्वपूर्ण कदम को दर्शाता है. हमारा दृष्टिकोण वाणिज्यिक और रक्षा विमानन क्षेत्रों दोनों की जरूरतें पूरी करने के लिए एक व्यापक एमआरओ पेशकश देने का है.”एयर वर्क्स की पूरे देश में व्यापक मौजूदगी है. देश के 35 शहरों में फैले ऑपरेशन और 1,300 से अधिक कर्मचारियों वाली एयर वर्क्स को फिक्स्ड-विंग और रोटरी-विंग दोनों तरह के एयरक्राफ्ट की ‘सर्विसिंग’ में महारत हासिल है.एयर वर्क्स अपने भारतीय और ग्लोबल ग्राहकों को विमानों के रखरखाव, सघन जांच, इंटीरियर के नवीनीकरण, पेंटिंग, पुनर्वितरण से जुड़ी जांच, वैमानिकी के साथ परिसंपत्ति प्रबंधन सेवाओं सहित व्यापक विमानन सेवाएं देती है.यह कंपनी होसुर, मुंबई और कोच्चि में स्थित अपनी इकाइयों से छोटे आकार वाले एवं टर्बोप्रॉप विमानों के साथ रोटरी विमानों के रखरखाव का काम करती है. इसे दुनिया के 20 से अधिक देशों के नागर विमानन प्राधिकरणों से नियामकीय अनुमोदन मिला हुआ है.नागर विमानन क्षेत्र में अग्रणी एयर वर्क्स ने सैन्य एमआरओ गतिविधियों में भी महत्वपूर्ण क्षमताएं विकसित की हैं. इसने भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना के प्रमुख मंचों के लिए भी कई परियोजनाओं को अंजाम दिया है. 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.