newswomen.in

Empowering Voices, Informing Minds

आर्टिफिशियल हार्ट वाले कुछ लोगों में हार्ट मसल्स फेल होने के बाद भी हो सकती हैं पुनर्जीवित : शोध

1 min read

Heart Muscle Regeneration: एक इंटरनेशनल रिसर्च टीम ने अपनी रिसर्च में पाया कि आर्टिफिशियल हार्ट वाले कुछ लोगों में हार्ट मसल्स फेल होने के बाद भी काम कर सकती है. अमेरिका में यूनिवर्सिटी ऑफ एरिजोना कॉलेज ऑफ मेडिसिन टक्सन के सरवर हार्ट सेंटर के एक फिजिशियन साइंटिस्ट के को-लीडरशिप वाली टीम ने पाया कि आर्टिफिशियल हार्ट के रोगियों का एक सब-ग्रुप कार्डिएक की मांसपेशियों को दोबारा एक्टिव कर सका. यह शोध इलाज के नए तरीकों के द्वार खोल सकता है और शायद किसी दिन हार्ट फेल को भी ठीक कर सकता है.हार्ट फेल का कोई इलाज नहीं है, हालांकि दवाइयों से इसकी प्रगति को धीमा किया जा सकता है. ट्रांसप्लांट के अलावा हार्ट फेलियर के लिए एकमात्र इलाज आर्टिफिशियल हार्ट है, जो हार्ट को ब्लड पंप करने में मदद कर सकता है.यह भी पढ़ें: केले के छिलके में ये चीज मिलाकर करें दांतों की सफाई, पीले पड़े दांतों को चमकदार सफेद बनाने का कारगर घरेलू तरीकाएरिजोना विश्वविद्यालय के कॉलेज ऑफ मेडिसिन टक्सन के मेडिसिन विभाग में कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख हेशाम सादेक ने कहा, “हड्डियों की मांसपेशियों में चोट लगने के बाद पुनर्जीवित होने की बड़ी क्षमता होती है. अगर आप फुटबॉल खेल रहे हैं और आपकी कोई मांसपेशी फट जाती है तो आपको उसे आराम देने की जरूरत होती है और वह ठीक हो जाती है.”हार्ट मसल्स डैमेज होने पर ठीक नहीं हो सकती:जब हार्ट मसल्स डैमेज हो जाती है, तो वह वापस ठीक नहीं होती. जर्नल सर्कुलेशन में प्रकाशित एक शोध पत्र में सादेक ने कहा कि हार्ट मसल्स के डैमेज को ठीक करने के लिए हमारे पास कुछ भी नहीं है. सादेक ने हार्ट मसल्स के पुनर्जीवित होने की जांच करने के लिए इंटरनेशनल एक्सपर्ट के बीच सहयोग का नेतृत्व किया.यह प्रोजेक्ट यूटा स्वास्थ्य विश्वविद्यालय और स्कूल ऑफ मेडिसिन के सहयोगियों द्वारा प्रदान किए गए आर्टिफिशियल हार्ट रोगियों के टिश्यू से शुरू हुआ, जिसका नेतृत्व लेफ्ट वेंट्रिकुलर सहायक टूल मीडिएट रिट्रीवल में अग्रणी स्टावरोस ड्रेकोस ने किया. जांचकर्ताओं ने पाया कि आर्टिफिशियल हार्ट वाले रोगियों ने हार्ट हेल्थ की तुलना में छह गुना ज्यादा दर से मसल्स सेल्स को जीवित किया.यह भी पढ़ें: 1 महीने तक रोज मुठ्ठीभर भीगे अखरोट खाने से क्या होता है? जानकर आप भी रह जाएंगे दंग, खुद भी करने लगेंगे सेवनसादेक ने कहा, “यह अब तक का सबसे मजबूत सबूत है, कि मानव हार्ट मसल्स सेल्स वास्तव में पुनर्जीवित हो सकती हैं, जो वास्तव में रोमांचक है, क्योंकि यह इस बात की पुष्टि करता है कि मानव हार्ट में पुनर्जीवित होने की एक बिल्ट-इन कैपेसिटी है.”Watch Video: किन लोगों को होती है फैटी लिवर की बीमारी? डॉक्टर सरीन से जानिए…

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.