newswomen.in

Empowering Voices, Informing Minds

ठंड में ऐसे लगाएं बालों में मेहंदी, इन टिप्स का रखें ख्याल नहीं पकड़ेगा सर्दी-जुकाम

1 min read

How to apply mehandi in white hair :  सफेद बालों को  ठंड के मौसम रंगने में परेशानी होती है, क्योंकि मेहंदी ठंडक प्रदान करती है ऐसे में सर्दी-जुकाम होने का डर रहता है. इसलिए लोग सर्दी के सीजन में हेयर डाई करने से कतराते हैं. लेकिन इस दौरान आप कुछ खास बातों को ध्यान में रखकर बाल को कलर कर सकते हैं और सर्दी-जुकाम से भी बच सकते हैं. इसके लिए हम यहां पर आपको 5 टिप्स बताए जा रहे हैं जिससे सर्दी के सीजन में भी बालों का सुंदरता कायम रहेगी.देश के इन 5 शिव मंदिरों का एकबार जरूर करें दर्शन, अपनी Healing Power के लिए हैं फेमसठंड में कैसे लगाएं बालों में मेहंदी – How to apply henna on hair in winterसर्दी के मौसम में बालों में मेहंदी धूप में बैठकर लगाएं. वहीं मेहंदी के लेप को गरम पानी से तैयार करें. इससे आपको सर्दी नहीं लगेगी. यह सबसे असरदार उपाय सर्दी-जुकाम से बचने का.अगर कोहरे के चलते धूप नहीं निकल रही है और आपको किसी पार्टी और फंक्शन में जाना है, तो मेहंदी के लेप को गरम पानी में कुछ देर के लिए रखकर फिर लगाएं. इससे सिर को गर्माहट मिलेगी और आपको सर्दी जुकाम नहीं होगा. आप गरम पानी के अलावा रूम हीटर के भी सामने मेहंदी रख सकते हैं. इससे मेहंदी में गर्माहट आ जाएगी. वही, मेहंदी सूखाने के लिए आप  ड्रायर का इस्तेमाल करें. यह भी कारगर तरीका है सर्दी जुकाम से बचने का. सबसे जरूरी बात बाल में मेहंदी सूख जाने के बाद हेडवॉश गरम पानी की बजाय नॉर्मल से करें.  क्योंकि सरद गरम के चलते आपको सर्दी हो सकती है. गुनगुने पानी से मेहंदी लगाना, तेल मिलाना, और बालों को ठंड से बचाने के उपाय अपनाकर आप बिना किसी समस्या के सर्दी के मौसम में भी मेहंदी से सफेद बालों को रंग सकते हैं. अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.