newswomen.in

Empowering Voices, Informing Minds

अलविदा उस्‍ताद, तबले की थाप से दुनिया का दिल जीतने वाले जाकिर हुसैन का निधन, ऐसा रहा सफर

1 min read

दिग्‍गज तबला वादक जाकिर हुसैन (Ustad Zakir Hussain) अब इस दुनिया में नहीं रहे. छह दशकों से जो तबले की थाप हम सुन रहे थे, वो अब नहीं सुनाई देगी. जाकिर हुसैन का सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में निधन हो गया, वह 73 वर्ष के थे. उनके परिवार के अनुसार, हुसैन की मृत्यु इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस के कारण हुई. वह पिछले दो सप्ताह से अस्पताल में भर्ती थे और इस दौरान उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें आईसीयू में ले जाया गया था, लेकिन उन्‍हें बचाया नहीं जा सका. हुसैन ने कथक नृत्यांगना और शिक्षिका एंटोनिया मिनेकोला से विवाह किया. उनकी दो बेटियां अनीसा कुरैशी और इसाबेला कुरैशी हैं. जाकिर हुसैन को अपने करियर में 4 ग्रैमी अवॉर्ड मिले, जिनमें से तीन इस साल की शुरुआत में 66वें ग्रैमी पुरस्कार में शामिल हैं.पद्मश्री, पद्मभूषण, पद्मविभूषण और ग्रैमी अवॉर्डउस्ताद जाकिर हुसैन एक ऐसे कलाकार थे जिन्होंने भारतीय ताल वाद्य तबले से पूरी दुनिया को परिचित कराया और अपने फन से लोगों के दिलों में जगह बनाई.  जाकिर हुसैन को ब्लड प्रेशर की समस्या थी. वे हार्ट संबंधी समस्या के कारण पिछले दो सप्ताह से सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में भर्ती थे. जाकिर हुसैन ने पांच ग्रैमी अवॉर्ड जीते. महान तबला वादक अल्लाह रक्खा के सबसे बड़े बेटे जाकिर हुसैन ने अपने पिता के पदचिह्नों पर चलते हुए भारत और दुनिया भर में अलग पहचान बनाई. उन्होंने अपने संगीत के करियर में 4 ग्रैमी पुरस्कार हासिल किए, जिनमें से तीन इस साल की शुरुआत में 66वें ग्रैमी पुरस्कार में मिले थे. भारत के सबसे प्रसिद्ध शास्त्रीय संगीतकारों में से एक जाकिर हुसैन को 1988 में पद्मश्री, 2002 में पद्मभूषण और 2023 में पद्मविभूषण से सम्मानित किया गया था.कब मिला कौन-सा अवार्डपांच ग्रैमी अवार्ड, जिनमें से तीन इस साल की शुरुआत में 66वें ग्रैमी पुरस्कार में मिले थे.जाकिर हुसैन को 1988 में पद्म श्री पुरस्‍कार से नवाजा गया था.साल 2002 में जाकिर हुसैन को पद्म भूषण पुरस्‍कार दिया गया था.जाकिर हुसैन को साल 2023 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था.अमेरिका में पहली बार 12 साल की उम्र में किया था शोउस्ताद जाकिर हुसैन का जन्म 9 मार्च 1951 को मुंबई में हुआ था. उस्ताद अल्ला रक्खा जैसे महान तबला संगीतकार के बेटे जाकिर हुसैन ने बचपन से ही तबले पर अपनी उंगलियों से संगीत का जादू जगाना शुरू कर दिया था. जाकिर हुसैन का पहला म्यूजिक कॉन्सर्ट जब हुआ था, तब उनकी उम्र महज 11 साल थी. उन्होंने 12 साल की उम्र में अमेरिका में शो किया था. उसमें उन्हें 5 रुपये मिले थे. जाकिर हुसैन ने एक इंटरव्‍यू में कहा था, ”मैंने जीवन में बहुत पैसे कमाए, लेकिन जो 5 रुपये मिले थे वे सबसे ज्यादा कीमती थे.’ जाकिर हुसैन का सिर्फ संगीत से ही नाता नहीं रहा, उन्होंने अभिनय भी किया. उन्होंने सन 1983 में आई ब्रिटिश फिल्म ‘हीट एंड डस्ट’ में शशि कपूर के साथ एक भूमिका निभाई थी. इसके अलावा भारत की एक मशहूर चाय को उस विज्ञापन से बड़ी पहचान मिली जिसमें उस्ताद जाकिर हुसैन ने मॉडलिंग की थी.1973 में आया था जाकिर हुसैन का पहला एलबमसन 1973 में उनका पहला एलबम ‘लिविंग इन द मैटेरियल वर्ल्ड’ आया था. सन 1979 से लेकर 2007 तक जाकिर हुसैन ने दुनिया भर में कई संगीत समारोहों में अपने हुनर का कमाल दिखाया. जाकिर हुसैन के तबला वादन के प्रति दीवानगी पूरी दुनिया में थी. सन 2016 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उस्ताद को ‘ऑल स्टार ग्लोबल कॉन्सर्ट’ में आमंत्रित किया था. वे पहले भारतीय संगीतकार थे, जिन्हें इस संगीत समारोह में आमंत्रित किया गया था. उस्ताद जाकिर हुसैन भले ही अब नहीं रहे लेकिन उनके द्वारा रची गई संगीत कम्पोजीशन अमर रहेंगी.बहन ने पहले मौत की खबर का किया था खंडन, लेकिन…जाकिर हुसैन की मौत की खबर बीती रात आई, तो पूरे भारत में शोक की लहर दौड़ गई. बॉलीवुड सहित कई राजनेताओं ने जाकिर हुसैन को श्रद्धांजलि देनी शुरू कर दी थी. लेकिन इस बीच हुसैन की बहन खुर्शीद ने न्‍यूज एजेंसी ‘पीटीआई’ को बताया कि उनके भाई की हालत ‘बहुत गंभीर’ है, लेकिन ‘उनका उपचार जारी है. मेरा भाई इस समय बहुत बीमार है. हम भारत और दुनिया भर में उनके सभी प्रशंसकों से उनके स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करने के लिए कह रहे हैं. मैं मीडिया से अनुरोध करना चाहती हूं कि जाकिर हुसैन के निधन के बारे में गलत जानकारी पर ध्यान न दे. उनका उपचार जारी है. उनकी हालत बहुत गंभीर है, लेकिन वह अभी भी हमारे बीच हैं. इसलिए, मैं (मीडिया से) अनुरोध करूंगी कि वह यह लिखकर या कहकर अफवाह न फैलाए कि उनका (हुसैन) निधन हो गया है. मुझे फेसबुक पर यह सारी जानकारी देखकर बहुत बुरा लग रहा है. यह बहुत गलत है.’ लेकिन सुबह होते-होते ये कंफर्म हो गया कि जाकिर हुसैन अब हमारे बीच नहीं रहे.ये भी पढ़ें :- उस्ताद जाकिर हुसैन ने तबले से निकाली महादेव के डमरू की आवाज, वीडियो देख मंत्रमुग्ध हो गए लोग

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.