वाशिंग मशीन में कोबरा

बारिश में अगर मशीन में धोते हैं कपड़े तो हो जाएं सावधान
क्या हो अगर आप वाशिंग मशीन में कपड़े डालने जाएं और वहां पर काला कोबरा सांप बैठा हो कुछ ऐसा ही हुआ कोटा के शंभू लाल के साथ जो के ड्राई क्लीनिंग का काम करते हैं उनकी पत्नी कपड़े लेकर जब मशीन में डालने गई तो उन्होंने देखा कि वहां मशीन में एक 5 फुट से भी लंबा कोबरा सांप फन फैलाए बैठा है तुरंत ही घबरा गई पूरे घर वालों को जब बुलाया सारे घर वालों के भी हाथ पैर फूल गया आनन फानन में स्नेक कैचर को बुलाकर सांप को पकड़ने की कोशिश की गई या फिर बाद में उसे जंगल में रेस्क्यू कर दिया गया।
बारिश में ऐसे बरते सावधानी।
बारिश के दिनों में अक्सर आबादी वाले क्षेत्रों में भी सांप देखने को मिल जाते हैं ऐसे में अत्यंत सावधानी बरतने की आवश्यकता है सांप और अन्य जानवर आबादी में शिकार की तलाश में आ जाते हैं और जाने अनजाने आप पर हमला कर सकते हैं अतः सावधानी पूर्वक अपने घरों में बने छोटे छिद्रों को को भरवा दें। अक्सर बारिश के दिनों में सर्पदंश के भी कई मामले देखने को मिल जाते हैं। ग्रामीण इलाकों में ही नहीं शहरों में भी आंख खोल कर और सावधानी पूर्वक रहने की आवश्यकता है कीड़े मकोड़े कहीं से भी आ सकते हैं और कोई अनचाही दुर्घटना घट सकती है।