Union Budget 2025: आम बजट में किसानों को क्या-क्या मिला, यहां जानिए सबकुछ
1 min readकेंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2025-26 के लिए आम बजट पेश कर रही हैं. वित्त मंत्री ने अपने भाषण में हर सेक्टर का जिक्र करते हुए बताया कि किस क्षेत्र के लिए सरकार की तरफ से आने वाले वित्त वर्ष में कितने पैसे दिए गए हैं. वित्त मंत्री ने देश के अन्नदाताओं के लिए बड़ा उपहार दिया है. खेती किसानी के लिए सरकार की तरफ से कई तौहफे दिए गए हैं. वित्त मंत्री ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में सबसे आगे है. वित्त मंत्री ने किसानों के लिए ऐलान किया कि बिहार में मखाना बोर्ड का गठन किया जाएगा. वित्त मंत्री ने बजट में किसानों पर विशेष फोकस किया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि भारत को फुड बास्केट बनाया जाएगा. वित्त मंत्री ने किसानों के लिए बड़ी घोषणा करते हुए ऐलान किया कि मखाना बोर्ड का गठन किया जाएगा. वित्त मंत्री ने कहा है कि भारत को फुड बास्केट बनाया जाएगा.