REET Exam 2025: रीट एग्जाम एडमिट कार्ड जारी, परीक्षा से पहले जान लें पैटर्न, मार्किंग स्कीम और पासिंग मार्क्स
1 min readREET Exam 2025: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 2025 में होने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या reet2024.co.in पर जाकर हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. रीट की परीक्षा 27 और 28 फरवरी को होने वाली है. परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 41 जिला मुख्यालयों में 1756 परीक्षा सेंटर बनाए गए हैं. एग्जाम से पहले उम्मीदवारों को एग्जाम पैटर्न और मार्किंग स्कीम के बारे में जान लेना चाहिए. इस बार राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET Exam 2025 Pattern) के पैटर्न में कुछ जरूरी बदलाव किए गए हैं. पहले जहां अभ्यर्थियों को हर प्रश्न के लिए चार ऑप्शन दिए जाते थे, अब से उन्हें पांच ऑप्शन दिए जाएंगे. यह बदलाव उम्मीदवारों के लिए एक नया चैलेंज हो सकता है, क्योंकि अब उन्हें अधिक ऑप्शनों में से सही उत्तर चुनना होगा.5वां ऑप्शन और निगेटिव मार्किंगरीट परीक्षा के पैटर्न में एक और अहम बदलाव यह है कि अगर किसी उम्मीदवार ने 10 प्रतिशत से ज्यादा सवालों का जवाब नहीं दिया और पांचवां ऑप्शन नहीं चुना, तो उसे परीक्षा में अयोग्य माना जाएगा. रीट एग्जाम में पास होने के लिए जनरल कैटगरी के उम्मीदवारों के लिए 60 प्रतिशत नंबर लाना जरूरी है. राज्य सरकार के नियमों के अनुसार, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए पासिंग मार्क्स में छूट दी गई है.रीट परीक्षा क्यों कराई जाती है?राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) उन सभी उम्मीदवारों के लिए कराई जाती है, जो राजस्थान में सरकारी शिक्षक बनना चाहते हैं. यह परीक्षा राज्य में शिक्षकों की भर्ती के लिए अनिवार्य योग्यता मानी जाती है. हालांकि, केवल रीट परीक्षा पास करना नौकरी की गारंटी नहीं है. यह परीक्षा उम्मीदवारों को शिक्षक बनने के लिए पात्रता प्रमाणपत्र देती है, जिसे पास करने के बाद उम्मीदवार राजस्थान राज्य में शिक्षक बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं.ये भी पढ़ें-Bihar Board Exam Date 2025: बिहार बोर्ड ने बताया कब जारी होगा रिजल्ट, इस लिंक पर एक्टिव होगा लिंकREET परीक्षा दो लेवल्स में होती है. लेवल-1 कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षक के लिए होती है, जबकि लेवल-2 कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षकों के लिए होती है. इस परीक्षा पास में उम्मीदवारों को राजस्थान शिक्षक पात्रता प्रमाणपत्र मिलता है, जो पहले तीन साल के लिए वैध होता था, लेकिन 2022 से इसे आजीवन के लिए मान्य कर दिया गया है.ये भी पढ़ें-Free Coaching: बिहार बोर्ड फ्री जेईई, नीट कोचिंग में एडमिशन के लिए आवेदन कल से, ये छात्र कर सकते हैं आवेदन