Explainer: मोदी सरकार के 11 सालों में कितना बदला भारत?
1 min readनरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद भारत की सीमा की तरफ देखने की हिम्मत किसी की नहीं हुई. जब-जब गुस्ताखी हुई, मुंहतोड़ जवाब दिया गया. चाहे वो चीन को डोकलाम और गलवान में दिया गया जवाब हो या पाकिस्तान को हर आतंकी घटना के बाद. नक्सलवाद अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है तो आतंकवाद से कश्मीर आजाद हो रहा है. यहां जानिए मोदी सरकार के 11 सालों में भारत कितना बदला…