newswomen.in

Empowering Voices, Informing Minds

Delhi CM Oath Ceremony Live: दिल्ली की नई CM रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण से लेकर BJP के ‘शक्ति प्रदर्शन’ तक, जानें हर अपडेट

1 min read

रेखा गुप्ता (Delhi New CM Rekha Gupta) दिल्ली की मुख्यमंत्री के तौर पर आज शपथ लेने जा रही हैं. रेखा गुप्ता का शपथ ग्रहण समारोह रामलीला मैदान में गुरुवार सुबह 11.30 बजे शुरू होगा. वह दोपहर 12 बजकर 5 मिनट पर शपथ लेंगी. बताया जा रहा है कि शपथ ग्रहण समारोह में मेहमानों के आने का सिलसिला सुबह 11 बजे से ही शुरू हो जाएगा. दिल्ली की सीएम का यह शपथ ग्रहण समारोह कई मायनों में खास है. इसकी सबसे बड़ी वजह है कि दिल्ली की सत्ता में बीजेपी की 27 साल बाद वापसी की है. कहा जा रहा है कि बीजेपी ने रेखा गुप्ता को सीएम बनाकर पूरे देश में बड़ा संदेश दिया है. एनडीए शासित 20 राज्यों में कहीं भी महिला मुख्यमंत्री नहीं थी. वहीं रेखा गुप्ता के रूप में दिल्ली को एक बार फिर महिला मुख्यमंत्री मिल गई है. रेखा को सीएम बनाकर बीजेपी ने न सिर्फ दिल्ली को महिला सीएम दिया है बल्कि यहां के वैश्य और व्यापारी वर्ग को भी साधने की कोशिश की है. कौन हैं रेखा गुप्ता?रेखा का जन्म हरियाणा के जींद जिले के जुलाना उपमंडल के नंदगढ़ गांव 1974 में हुआ था.वह दिल्ली की शालीमार बाग विधानसभा सीट से विधायक हैं.रेखा दिल्ली बीजेपी की महासचिव और बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं.रेखा गुप्ता की उम्र 50 साल है. उन्होंने एलएलबी की पढ़ाई की है.वह दक्षिण दिल्ली नगर निगम की मेयर भी रह चुकी हैं.रेखा गुप्ता का जन्म हरियाणा के जींद जिले के जुलाना उपमंडल के नंदगढ़ गांव 1974 में हुआ था.राजनीति में उनकी एंट्री  ABVP से हुई.कॉलेज के दिनों में वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ी हुई थीं. वह दिल्ली यूनिवर्सिटी की सचिव और प्रधान भी रह चुकी हैं.रेखा गुप्ता का राजनीतिक करियररेखा गुप्ता पहली बार विधायक बनी हैं. उन्होंने शालीमार बाग विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार वंदना कुमारी को हराकर चुनाव में जीत हासिल की है. रेखा को कुल 68200 वोट मिले थे. जबकि वंदना कुमारी 38605 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहीं. यहां पर कांग्रेस उम्मीदवार प्रवीण कुमार जैन 4892 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे.  कहां होगा कब होगा शपथ ग्रहण समारोहदिल्ली के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह रामलीला मैदान में आज (गुरुवार) दोपहर 11.30 बजे होगा. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. मंच सजकर तैयार है. दिल्लीवालों को बस उस शुभ घड़ी का इंतजार हैं जब उनकी नई सीएम, मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी. रेखा गुप्ता दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री बनने जा रही हैं. वहीं वह ममता बनर्जी के अलावा अब देश में दूसरी महिला सीएम होंगी.  शपथ ग्रहण में कौन-कौन आएगा?दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में 50 हजार से ज्यादा मेहमानों के आने की उम्मीद है. पंडाल सजकर तैयार है. पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह समेत तमाम बीजेपी के टॉप लीडर्स आज रामलीला मैदान में मौजूद रहेंगे. वहीं एनडीए शासित राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.  उद्योगपतियों, फिल्म जगत की हस्तियां, साधु-संत समेत तमाम अन्य लोगों को शपथ ग्रहण का न्योता भेजा गया है. कैसी है रामलीला मैदान की सुरक्षा?दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण समारोह के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. रामलीला मैदान में 3 लेयर  सिक्योरिटी रखी गई है. रामलीला मैदान के भीतर की सुरक्षा SPG देख रही है. शपथ ग्रहण समारोह के लिए दिल्ली पुलिस के 5000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. इसके साथ ही अर्धसैनिक बलों की 10 कंपनियां तैनात रहेंगी.आसपास की इमारतों पर स्नाइपर्स को तैनात किया जाएगा. डॉग स्क्वाड की भी तैनाती रहेगी. संवेदनशील जगहों पर क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) की तैनाती की जाएगी. सभी एंट्री गेट पर मेटल डिटेक्टर रहेंगे. 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.