newswomen.in

Empowering Voices, Informing Minds

BPSC 70th CCE प्रीलिम्स मार्कशीट जारी, 21,581 कैंडिडेट्स सीसीई के लिए Qualified, मार्कशीट इस डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें

1 min read

BPSC 70th CCE Prelims Marksheet: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बीपीएससी 70वीं सीसीई प्रीलिम्स परीक्षा की मार्कशीट जारी कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने बीपीएससी 70वीं सीसीई प्रीलिम्स परीक्षा दी है, वे अपनी मार्कशीट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. आयोग द्वारा 23 जनवरी को 70वीं सीसीई प्रीलिम्स रिजल्ट की घोषणा की गई थी. BPSC 70th CCE Prelims Marksheet: डायरेक्ट लिंक21, 581 उम्मीदवार सीसीई पदों के लिए सफलबीपीएससी 70वीं सीसीई प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 13 दिसंबर से 4 जनवरी 2025 तक किया गया था. इस परीक्षा में 328,990 उम्मीदवारों ने भाग लिया था, जिनमें से 21, 581 उम्मीदवार सीसीई पदों के लिए, 61 फाइनेंस एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर पॉजिशन और 144 चाइल्ड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर पदों के लिए उत्तीर्ण घोषित किए गएं. प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके उम्मीदवारों को बीपीएससी 70वीं सीसीई मेंस परीक्षा देनी होगी. CBSE Recruitment 2025: सीबीएसई ने 212 पदों पर निकाली भर्ती, आज है आवेदन की अंतिम तारीखअप्रैल में हो सकती है परीक्षाआयोग ने अब तक बीपीएससी 70वीं सीसीई मेंस परीक्षा की तारीख जारी नहीं की है. अनुमान है कि आयोग मुख्य परीक्षा अप्रैल 2025 में आयोजित करेगा. मुख्य परीक्षा में सफल रहे उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इस भर्ती अभियान के जरिए 2035 पदों को भरा जाना है. 1409 उम्मीदवारों को माइनस मार्किंगबीपीएससी 70वीं सीसीई प्रीलिम्स परीक्षा में 1409 उम्मीदवारों को माइनस मार्किंग नंबर मिले हैं. वहीं केवल एक उम्मीदवार को 150 में से अधिकतम 120 अंक, वहीं 1181 उम्मीदवारों को 100 से अधिक अंक, जबकि 6344 उम्मीदवारों को 90 से 100 के बीच अंक मिले हैं. UPSC CSE 2025: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, स्टेप बाई स्टेप जाने कैसे भरा जाता है फॉर्म बीपीएससी 70वीं सीसीई प्रीलिम्स मार्कशीट कैसे डाउनलोड करें | How to Download BPSC 70th CCE Prelims 2024 Marksheetसबसे पहले उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाएं.होमपेज पर दिए गए मार्कशीट टैब पर क्लिक करें.अब रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर सबमिट करें.ऐसा करते ही मार्कशीट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.अब बीपीएससी मार्कशीट चेक करें और डाउनलोड करें.

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.