Ambuja Cements Q3 Results: दिसंबर तिमाही में मुनाफे में 157% का उछाल
1 min readअदाणी ग्रुप की सीमेंट कंपनी अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) ने शानदार दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. सालाना आधार पर कंपनी को मुनाफे में शानदार 157% का इजाफा हुआ है.इस दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 824 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,115 करोड़ रुपये हो गया है.आय में भी बढ़ततीसरी तिमाही में अंबुजा सीमेंट्स की आय में सालाना आधार पर 4.5% का इजाफा देखने को मिला है. जहां बीते साल कंपनी की आय 8,052 करोड़ रुपये रही थी, वहीं इस साल कंपनी की आय बढ़कर 8,415 करोड़ रुपये हो गई.अंबुजा सीमेंट Q3 नतीजे (कंसो, YoY)मुनाफा 824 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,115 करोड़ रुपयेआय 4.5% बढ़ी, 8,052 करोड़ रुपये से बढ़कर 8,415 करोड़ रुपयेमार्जिन 20.6% से घटकर 9.5%EBITDA 51.8% घटा, 1,656 करोड़ रुपये से घटकर 799 करोड़ रुपये