newswomen.in

Empowering Voices, Informing Minds

8 बार पलटी कार, 5 लोग थे सवार, नहीं आई किसी को खरोंच… निकलकर बोले- चाय मिलेगी क्या?

1 min read

राजस्थान के नागौर में एक ऐसी अविश्वसनीय घटना घटी, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया. एक कार भयानक हादसे का शिकार हो गई और देखते ही देखते 8 बार पलटी. लेकिन चमत्कार यह रहा कि कार में सवार किसी भी व्यक्ति को खरोंच तक नहीं आई. सोशल मीडिया पर यह घटना चर्चा का विषय बन गई है और इसे लोग भगवान का चमत्कार मान रहे हैं.हाईवे पर बेकाबू होने के बाद 8 बार पलट गई SUV, भीषण हादसे के बाद गाड़ी में सवार लोग बोले- कोई तो चाय पिला दो https://t.co/l3g5F6eXCa pic.twitter.com/3vjEoa7vf3— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) December 21, 2024राजस्थान के नागौर में नागौर-बीकानेर हाईवे पर एक तेज रफ्तार एसयूवी बड़ा हादसा का शिकार हो गई. होंडा एजेंसी के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटने लगी और कई बार पलटी मारते हुए एजेंसी के गेट से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि गेट टूट गया और गाड़ी वहीं रुक गई. हादसे में गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे अंदर सवार लोगों के सुरक्षित होने की संभावना न के बराबर लग रही थी. लेकिन हैरान करने वाली बात यह रही कि गाड़ी में सवार सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित बच गए.हादसे के दौरान पलटती गाड़ी से आग की लपटें उठती दिखीं, जिससे एक पल को ऐसा लगा कि गाड़ी में आग लग गई है. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और वीडियो अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग इसे चमत्कार से कम नहीं मान रहे हैं.हादसे के दौरान गाड़ी में सवार एक व्यक्ति उछलकर बाहर जा गिरा. सबसे पहले वह उठा और सीधा एजेंसी की ओर चला गया. इसके बाद गाड़ी में सवार बाकी चार लोग भी सुरक्षित बाहर निकल आए. एजेंसी में काम करने वाले एक कर्मचारी ने बताया कि सभी सवार पूरी तरह सुरक्षित थे. अंदर आते ही उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “चाय पिला दो.”

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.