newswomen.in

Empowering Voices, Informing Minds

हे भगवान..चचा ने फोन चार्ज करने के लिए लगाया ऐसा भयंकर जुगाड़, 1 सेकंड में फुल हो गई होगी बैटरी

1 min read

Mobile Charge Karne ka Desi Jugaad: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया है. वीडियो में एक शख्स को मोबाइल चार्ज करने के लिए ऐसा अनोखा तरीका अपनाते हुए देखा जा सकता है, जिसे देखकर लोग दांतों तले उंगली दबा रहे हैं. अक्सर देखा जाता है कि ग्रामीण इलाकों में कटिया डालकर बिजली चुराने की घटनाएं आम होती हैं, लेकिन इस शख्स ने इसे एक नए लेवल पर पहुंचा दिया. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वह बांस की लंबी लकड़ी (लग्घी) का इस्तेमाल कर ऊंचे बिजली के तार से अपने मोबाइल को चार्ज कर रहा है. इस हैरान कर देने वाली हरकत पर सोशल मीडिया यूजर्स भी मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.  कटिया लगाकर मोबाइल चार्ज करने का नया तरीका (Shocking Hack For Charging)वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स सबसे पहले एक लकड़ी के डंडे में दो तार जोड़ता है और उन्हें मोबाइल के चार्जर से कनेक्ट कर देता है. इसके बाद वह मोबाइल को चार्जर से जोड़कर डंडे की मदद से तारों को ऊपर से गुजर रहे बिजली के तारों से जोड़ देता है. जैसे ही तार जुड़ते हैं, उसका मोबाइल चार्ज होने लगता है. इस खतरनाक स्टंट को देखकर लोग अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं.यहां देखें वीडियो View this post on InstagramA post shared by Umesh Das (@krishna_das___123)ग्रामीण इलाकों में बिजली चोरी के लिए अक्सर कटिया फंसाने का तरीका अपनाया जाता है, जहां दो तारों को मुख्य लाइन में जोड़कर बिना मीटर के बिजली का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन मोबाइल चार्ज करने के लिए इस तरह की कटिया पहली बार किसी ने डाली होगी. यही वजह है कि यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.  लोग बोले- चचा का टैलेंट NASA वालों को दिखाओ (Mobile Charging Shocking Way)सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. कोई इसे जुगाड़ू टेक्नोलॉजी कह रहा है, तो कोई इसे खतरनाक और जानलेवा हरकत बता रहा है. कुछ यूजर्स ने मजाक में लिखा कि, चचा को NASA भेज देना चाहिए, तो कुछ ने कहा कि….ये देशी इनोवेशन है. हालांकि, कुछ लोगों ने इस हरकत को खतरनाक बताया और कहा कि यह जानलेवा साबित हो सकता है.  बिजली चोरी के खतरे से अनजान लोग ( Viral Desi Jugaad Video)विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह से बिजली चोरी करना न सिर्फ गैरकानूनी है बल्कि जानलेवा भी हो सकता है. खुले तारों से इस तरह छेड़छाड़ करने से करंट लगने और गंभीर हादसे होने का खतरा रहता है. प्रशासन भी लगातार बिजली चोरी रोकने के लिए अभियान चलाता रहता है, लेकिन लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर भी ऐसे खतरनाक स्टंट करने से नहीं चूकते. यह वीडियो एक ओर जहां लोगों को हैरान कर रहा है, वहीं दूसरी ओर यह यह भी दर्शाता है कि लोग किस हद तक जुगाड़ करने में माहिर हैं. हालांकि, इस तरह के खतरनाक स्टंट से दूर रहना ही सही होता है, क्योंकि यह जानलेवा साबित हो सकता है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो भले ही मनोरंजन का विषय बन गया हो, लेकिन असल में यह सुरक्षा के लिहाज से बेहद खतरनाक है.  ये भी देखें:-इस गांव में हर घर के बाहर खड़ा है प्राइवेट जेट  

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.