हनीमून मनाने सिक्किम गया UP का कपल लापता, पिता ने कहा- जब तक ढूंढ नहीं लेता, घर नहीं लौटेंगे
1 min readएक अधिकारी ने बताया कि लापता लोगों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. इस वाहन में सवार 11 लोगों में से दो की पहचान ओडिशा के रहने वाले स्वयं सुप्रतिम नायक और साईराज जेना के रूप में हुई है, जिन्हें दुर्घटना की रात ही बचा लिया गया था. अधिकारी ने बताया कि लापता आठ पर्यटकों में से चार ओडिशा के हैं तथा दो-दो त्रिपुरा और उत्तर प्रदेश के हैं.