newswomen.in

Empowering Voices, Informing Minds

सामने जलती फसल और बिलखता किसान… अन्नदाता का ये दर्द देख नम हो जाएगी आंख

1 min read

‘उसने अपने खेत में बीज बोया, उसे प्यार से पाला-पोसा और आखिरकार उसकी मेहनत रंग लाई और बीज फल में बदल गया. लेकिन फिर एक ऐसी आपदा आई जिसने उसके दिल को दर्द और दुख से भर दिया और वह चीखता-रोता रह गया.. उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के किसानों की दुखद कहानी है, जिसकी करीब 30 बीघा फसल आग लगने से जलकर स्वाहा हो गई.उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के सिरौली गौसपुर क्षेत्र के रसूलपुर खुर्दमऊ में एक दर्दनाक हादसा हुआ. यहां गेहूं के खेत में अचानक आग लग गई, जिससे लगभग 30 बीघा फसल जलकर स्वाहा हो गई. इस आग से 9 किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ. जब किसान आग की खबर सुनकर खेत में पहुंचे, तो वे अपने आप को रोक नहीं पाए और जोर-जोर से रोने लगे. उनकी मेहनत और उम्मीदें आग की लपटों में जलकर खाक हो गई थीं.View this post on InstagramA post shared by NDTV India (@ndtvindia)वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कई लोग आग बुझाने के प्रयास में जुटे हुए हैं और वे पेड़ की झाड़ियों का उपयोग करके आग को फैलने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं, कई किसान अपनी जली हुई फसल को देखकर रोते हुए नजर आ रहे हैं, जो उनकी मेहनत और उम्मीदों को आग की लपटों में जलते हुए देख रहे हैं.बेगूसराय 100 एकड़ तैयार फसल खाक!वहीं, बीते 30 मार्च को बिहार के बेगूसराय के शाम्हो प्रखंड के तोफिर बहियार में तैयार गेहूं की फसल में भीषण आग लग गई. यह आग इतनी तेजी से फैली कि 100 एकड़ से ज्यादा की फसल को जलाकर राख कर दिया. यह घटना किसानों के लिए बहुत बड़ा नुकसान है. खासकर जब फसल तैयार होने वाली थी.

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.