वन नेशन वन इलेक्शन के लिए गुरुवार को लोकसभा में होगा JPC सदस्यों के नाम का ऐलान
1 min readवन नेशन वन इलेक्शन पर आम सहमति के लिए बनी JPC के सदस्यों के नाम का ऐलान गुरुवार को किया जाएगा. कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल लोकसभा में JPC सदस्यों के नाम का ऐलान करेंगे. JPC को संसद के अगले सत्र यानी बजट सेशन के आख़िरी हफ्ते के पहले दिन तक अपनी रिपोर्ट पेश करनी होगी. इस कमेटी में राज्यसभा के भी 10 सदस्य शामिल होंगे. इनका नाम अभी फाइनल नहीं हुआ है.इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कांग्रेस के आरोपों पर जमकर पलटवार किया. कांग्रेस के आरोपों पर केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने जिस तरह से तथ्यों को तोड़-मरोड़कर के पेश किया है, वो अत्यंत निंदनीय है. उन्होंने कहा कि भाजपा वक्ताओं ने संसद में संविधान की रचना और संविधान के मूल्यों पर अनेक उदाहरण सामने रखे और इससे तय हो गया कि कांग्रेस आंबेडकर विरोधी पार्टी है. LIVE UPDATES: