रबर बैंड बार-बार हो जाते हैं ढीले, तो नए खरीदने के बजाय ट्राई करें ये Hack, यूजर्स बोले- काश पहले पता होता
1 min readसोशल मीडिया पर रील्स देखने से अगर हमारा वक्त बर्बाद होता है, तो कई बार रील्स देखने से हमें कई फायदे भी होते हैं. जैसे रील्स देखते हुए अक्सर हमें किचन और लाइफस्टाइल से जड़े कई हैक्स भी देखने को मिल जाते हैं. जो हमारी रोज़ाना की जिंदगी में बड़े काम आते हैं. जैसे की अब वायरल हो रहे इस वीडियो को ही देख लीजिए. इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लड़कियों और महिलाओं के लिए एक बड़े काम का हैक बताया गया है. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों का यही कहना है कि काश हमें ये पहले पता होता. इस वीडियो में दिखाया गया है कि ढीले हो चुके रबर बैंड जिन्हें हम बाल में लगाने के लिए इस्तेमाल करते हैं, उन्हें दोबारा कैसे टाइट कर सकते हैं.वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एख लड़की गैस पर बर्तन में पानी गर्म करती है. फिर वो अपने सारे ढीले रबर बैंड को उस पानी में डाल देती है. जैसे ही रबर बैंड पानी में जाते हैं, कुछ ही सेकंड में वो सिकुड़कर अपने पुराने शेप में लौट आते हैं. फिर लड़कि एक-एक करके सभी रबर बैंड को पानी में डालती जाती है और पलक झपकते ही वो टाइट होकर बिलकुल नए जैसे दिखने लगते हैं.देखें Video:View this post on InstagramA post shared by Groomy Gunjan (@groomygunjan4u)इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @groomygunjan4u नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है- काश पहले पता होता. इस वीडियो को अबतक 3 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 2 लाख से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने फनी अंदाज़ में लिखा- नोबेल पुरस्कार लोड हो रहा है. दूसरे यूजर ने लिखा- रबर ऐसे लूज होने से पहले ही गुम हो जाते हैं. तीयरे यूजर ने लिखा- मुझे तो पहले पता था.ये Video भी देखें: