महाकुंभ Live : थोड़ी देर में शुरू होगा अखाड़ों का स्नान, सबसे पहले महानिर्वाणी अखाड़ा लगाएगा आस्था की डुबकी
1 min readMauni Amavasya 2025 : प्रयागराज के संगम तट पर आज भारी भीड़ से भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई, जिसके चलते कुछ लोगों घायल हो गए. इसी के चलते 13 अखाड़ों ने सुबह होने वाला स्नान रोक दिया. फिलहाल हालात सामान्य हैं और अखाड़े स्नान शुरू करने वाले हैं. जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि, स्वामी रामदेव सहित कई साधु संतों ने आज स्नान किया और कहा कि हम सब साधू संन्यासी स्नान कर रहे हैं, पर हम अपने साथ जुलूस और बैंड बाजा लेकर नहीं आ रहे हैं. उन्होंने अपील की है कि जिसको जहां जगह मिले स्नान करें, संगम पर आने से बचें. बता दें कि मौनी अमावस्या के चलते करोड़ों श्रद्धालु स्नान करने पहुंचे हैं. कुछ लोगों को भीड़ में दम घुटने के चलते अस्पताल पहुंचाया गया है. पीएम मोदी ने सीएम योगी से फोन पर बात की है और घायलों को हर संभव मदद के निर्देश दिए हैं. बता दें कि प्रशासन ने त्रिवेणी में 10 करोड़ लोगों के आज स्नान का अनुमान जताया था. महाकुंभ में अब तक स्नानार्थियों की कुल संख्या 14.76 करोड़ हो गई.महाकुंभ पर हर छोटी से छोटी जानकारी महाकवरेज में यहां देखें….Mauni Amavasya Amrit Snan Mahakumbh Live: