newswomen.in

Empowering Voices, Informing Minds

भोपाल, चंडीगढ़, कानपुर… चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत के बाद देशभर में जश्न, फैंस ने ऐसे जताई खुशी

1 min read

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में मंगलवार को भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर फाइनल में एंट्री कर ली. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस महामुकाबले में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए और मैन ऑफ द मैच चुने गए. टीम इंडिया की इस जीत के बाद देश भर में खुशी की लहर है. समर्थक अलग-अलग शहरों में जमकर जश्न मना रहे हैं. भारतीय टीम ने पूरे देश को जश्न का मौका दिया है.दिल्ली में मैच देख रहे लोगों ने जीत के बाद कहा कि हम सभी बेहद खुश हैं कि टीम इंडिया मैच जीत गई है. हमें ये विश्वास था कि भारत आज जीतेगा. वहां मौजूद क्रिकेट की एक बुजुर्ग प्रशंसक ने कहा कि हमने खूब एंजॉय किया. हम विराट कोहली के फैन हैं, उन्होंने बेहद ही शानदार खेला.वहीं विराट कोहली के हमशक्ल कहे जाने वाले करण कौशन ने कहा कि भारत ने पूरे मैच के दौरान अपना मोमेंटम बनाए रखा. मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती सहित सभी गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की. वहीं बल्लेबाजी में रोहित शर्मा ने अच्छा स्टार्ट देने की कोशिश की और फिर विराट कोहली ने एंकर रोल निभाते हुए मैच विनिंग पारी खेली.भारत की जीत के बाद प्रयागराज के लोगों ने भी जमकर जश्न मनाया. क्रिकेट फैंस तिरंगा लहराते और इंडिया-इंडिया के नारे लगाते दिखे. उन्होंने कहा कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर अपना पुराना बदला चुकता कर लिया है. जहां भी लड़ाई बड़ी होती है, किंग कोहली वहां हमेशा खड़े होते हैं. हम चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल भी जीतेंगे और कप उठाएंगे.इसके अलावा भोपाल हो, पटना हो, जयपुर हो, चंडीगढ़ या कानपुर, देश के तमाम शहर में क्रिकेट प्रशंसक पटाखा फोड़ रहे हैं. डोल-नगाड़े और गाने के साथ डांस कर रहे हैं और सड़कों पर निकलकर भारत की जीत के जश्न में शामिल हो रहे हैं.टीम इंडिया की इस शानदार जीत पर सोशल मीडिया पर भी जश्न और प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है. तमाम नेताओं ने भी टीम इंडिया की इस जीत पर खुशी जाहिर की है.दरअसल पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया 49.3 ओवर में 264 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. वहीं 265 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 11 गेंद शेष रहते चार विकेट से मैच जीत लिया.भारत चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को दुबई में खेलेगा. 5 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. इस मैच में जीतने वाली टीम भारत के साथ ट्रॉफी जीतने के लिए खेलेगी.

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.