newswomen.in

Empowering Voices, Informing Minds

भगदड़ में मौत मामला : ‘पुष्पा 2’ के हीरो अल्लू अर्जुन को कोर्ट ने 14 दिनों के लिए जेल भेजा

1 min read

साउथ के एक्टर अल्लू अर्जुन को 14 दिनों की जेल हो गई है.  पुष्पा-2 के प्रीमियर में हुई भगदड़ में एक महिला की मौत के मामले उन्हें आरोपी बनाया गया है. हैदराबाद पुलिस ने एक्टर को शुक्रवार (13 दिसंबर) को उनके घर से अरेस्ट किया था. मेडिकल जांच के बाद पुलिस ने शाम को अल्लू अर्जुन को कोर्ट में पेश किया. जहां कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की पुलिस कस्टडी में भेज दिया. तेलुगू मेगास्टार अल्लू अर्जुन पर आरोप है कि वह 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में अपनी फिल्म पुष्पा-2 के प्रीमियर पर बिना बताए पहुंचे थे. उन्हें देखने के लिए भीड़ जमा हो गई थी. ऑटोग्राफ लेने के चक्कर में धक्का-मुक्की हुई. इस दौरान भगदड़ मच गई. एक-दूसरे पर गिरने से कई लोग जख्मी हो गए थे. जबकि एक महिला की दबने से मौत हो गई थी. इस घटना के बाद अधिकारियों ने संध्या थिएटर के मैनेजमेंट, एक्टर अल्लू अर्जुन और उनकी सिक्योरिटी टीम के खिलाफ मामला दर्ज किया था.#WATCH | Telangana: Actor Allu Arjun being taken for medical examination from Chikkadpally police station in HyderabadAs per L Ramesh Kumar, ACP Chikkadpally, Allu Arjun has been arrested in connection with the case of death of a woman at Sandhya theatre on December 4. pic.twitter.com/uKhCxYYcew— ANI (@ANI) December 13, 2024पेशी के दौरान सरकारी वकील ने अदालत को जानकारी दी कि महिला की मौत के मामले में अल्लू अर्जुन समेत 7 लोगों को दो गिरफ्तार किया गया था. सभी पर गंभीर आरोप हैं. सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष के वकील ने बताया कि एक्टर के खिलाफ लगाए गए आरोपों को लेकर कानूनी सलाह ली जा रही है. वहीं, अदालत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया.पीड़ित केस वापस लेने को तैयारइस बीच, भगदड़ में मारी गई महिला के पति ने कहा कि वो केस वापस लेने को तैयार हैं. पीड़ित ने कहा, “उन्हें जानकारी नहीं थी कि ऐसा कुछ हो जाएगा. हम एक्टर से केस वापस लेने को तैयार हैं.” बता दें कि महिला की मौत की जानकारी मिलने पर एक्टर अल्लू अर्जुन ने शोक भी जाहिर किया था. उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर 25 लाख रुपये की मदद का वादा भी किया था.अल्लू अर्जुन की टीम ने हाईकोर्ट का किया रुखवहीं, 14 दिनों की जेल कस्टडी मिलने के बाद अल्लू अर्जुन की टीम ने महिला की मौत के मामले में दर्ज FIR को खत्म करने के लिए हाईकोर्ट में अपील की है.  सामने आया संध्या थियेटर का लेटरपूरे मामले में हैदराबाद के संध्या थियेटर मैनेजमेंट का एक लेटर सामने आया है. इस लेटर में दावा किया गया है कि उन्होंने एक्टर के पुष्पा-2 के प्रीमियर से दो दिन पहले ही पुलिस को सूचना देकर सुरक्षा व्यवस्था की मांग की थी. इसके बावजूद, पुलिस ने इंतजान नहीं किए. उधर, पुलिस का कहना है कि थिएटर ने कोई जानकारी नहीं दी.

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.