newswomen.in

Empowering Voices, Informing Minds

बाप रे बाप..बिजली बिल बचाने के लिए गुजराती ने कनाडा में निकाला नायाब तरीका, देख यूजर्स का भी घूम गया माथा

1 min read

Man Desi Jugaad Viral Video: भारत एक जुगाड़ू देश के नाम से भी जाना जाता है. 140 करोड़ से भी ज्यादा आबादी वाले देश में लोगों के पास एक से बढ़कर एक नायाब जुगाड़ हैं, अगर कोई विदेशी इन्हें देखे तो उसका तो सिर ही चकरा जाएगा. दुनियाभर में बनी इस्तेमाल की मशीनों का भारत में सफल जुगाड़ है. अब भारत का जुगाड़ू (Desi jugaad beats the bills in Canada) टैलेंट देश के बाहर भी काम कर रहा है. दरअसल, कनाडा में रह रहे एक गुजराती नौजवान ने बिजली का बिल बचाने के लिए ऐसी निंजा टेक्नीक का इस्तेमाल किया है, जिसे एलन मस्क भी देखें तो अपना माथा पकड़ लेंगे. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक शख्स ने अपने गुजराती दोस्त के इस जुगाड़ के बारे में पूरा वाकया बताया है.बिजली बचाने का ये कैसा जुगाड़? (Gujarati Man Jugad in Canada)वीडियो में शख्स कहता है कि वह अपने दोस्त से कनाडा में मिलने उसके घर गया. वीडियो में यह शख्स बताता है कि जब उसके दोस्त ने उससे चाय के लिए पूछा तो उसने हां कह दिया, फिर उसके दोस्त ने उससे दूध लाने को कहा, जब उसने फ्रिज खोलकर देखा तो उसमें कुछ भी नहीं था. शख्स ने अपने दोस्त से कहा कि फ्रिज में तो कुछ भी नहीं है, तो शख्स के दोस्त ने कहा बालकनी का दरवाजा खोल. जब इस शख्स ने अपने दोस्त के कहने पर उसके घर की बालकनी का दरवाजा खोला, तो उसके होश उड़ गए.नेचुरल फ्रिज देखा है क्या कभी? (Gujarati Man Viral Video)शख्स ने देखा कि फ्रिज का सारा सामान बाहर बालकनी में पड़ा है, जिस पर बर्फ जमी हुई है. दूध भी बर्फ जमकर पड़ा हुआ है. शख्स ने बताया कि यहां माइनस 15 डिग्री तापमान हो रहा है और उसके दोस्त ने बिजली का बिल बचाने के लिए फ्रिज बंद कर सारा खाने-पीने का सामान बालकनी में रख दिया है. अब यह शख्स अपने इस गुजराती दोस्त के इस जुगाड़ से इतना शॉक्ड हो गया कि कहने लगा, भाई हर गुजराती एलन मस्क है’.यहां देखें वीडियोView this post on InstagramA post shared by KABIR (@yaaar_kabir)लोगों ने जुगाड़ पर बजाई तालियां (Gujarati Man in Canada)अब इस वीडियो पर लोगों के भी मजेदार और शॉकिंग कमेंट्स आ रहे हैं. साथ ही कमेंट बॉक्स तालियां और लाफिंग इमोजी से भर चुका है. वहीं कई यूजर्स ने इस गुजराती के दिमाग को 100 तोपों की सलामी भी दी है. इस पर एक यूजर ने लिखा है, ‘पॉवर ऑफ गुजराती’. दूसरा यूजर लिखता है, ‘भाई इतना दिमाग लाते कहां से हो?. तीसरा यूजर लिखता है, ‘ईस्ट हो या वेस्ट भारत का जुगाड़ सबसे बेस्ट’. चौथा यूजर लिखता है, ‘मुझे अब गुजराती होने पर गर्व है’. पांचवां यूजर लिखता है, ‘हम गुजरातियों की बात ही कुछ अलग है’. एक और लिखता है, ‘भाई सिर्फ गुजराती ही नहीं बल्कि मारवाणी भी ऐसे होते हैं’. अब लोगों के इस वीडियो पर ऐसे ही तारीफ भरे रिएक्शन आ रहे हैं.ये भी पढ़ें:-ये है दुनिया का सबसे महंगा नमक  

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.