प्यार तूने क्या किया… दिल्ली से पंजाब तक रिश्तों के कत्ल की ये खौफनाक कहानियां आपको हिला देंगी
1 min readपंजाब के बटाला में खौफनाक वारदात देखने को मिली, जहां माता-पिता ने बेटी के प्रेमी से उसकी पहले सगाई करवाई और फिर वह जब एक दिन घर मिलने आया था, तो उसका कत्ल कर घर में ही दफना दिया. इधर ईस्ट दिल्ली के फ्लैट में युवक में अपनी पार्टनर की हत्या करके शव सूटकेस में पैक किया और फिर हापुड़ में ठिकाने लगा दिया.