अप्रैल 2022 में सामंथा ने टैटू बनवाने पर अफसोस जाहिर किया था. एक फैन ने उनसे पूछा, “कुछ टैटू आइडिया जिन्हें आप किसी दिन आज़माना चाहेंगी. सामंथा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर जवाब में एक वीडियो पोस्ट किया और स्पष्ट, मज़बूत शब्दों में कहा, कभी भी टैटू न बनवाएं.