newswomen.in

Empowering Voices, Informing Minds

देश के इन राज्‍यों के लिए IMD का भारी बारिश का अनुमान, जानें आपके यहां का मौसम का हाल

1 min read

देश के अलग-अलग इलाकों में हो रही भारी बारिश (Heavy Rain) अब परेशान करने लगी है. बारिश के कारण कई जगहों पर सड़कें बह गई है और जान-माल का भी नुकसान हुआ है. कई जगहों पर बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने देश के अलग-अलग स्‍थानों पर आज भी भारी बारिश का अनुमान जताया है. आईएमडी के मुताबिक, तटीय आंध्र प्रदेश में अत्‍यधिक भारी बारिश तो मध्‍य महाराष्‍ट्र, तेलंगाना और ओडिशा में बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया है. वहीं आज पश्चिमी और पूर्वी राजस्‍थान के साथ ही हरियाणा के कई इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है. Rainfall Warning : 08th September 2024वर्षा की चेतावनी : 08th सितंबर 2024#rainfallwarning #IMDWeatherUpdate #andhrapradesh #maharashtra #telangana #odisha @moesgoi @ndmaindia @airnewsalerts @DDNewslive@APSDMA @SDMAMaharashtra @CPRO_TGCM @DigitalMediaTG @osdmaodisha pic.twitter.com/1OTMrn8Qfp— India Meteorological Department (@Indiametdept) September 7, 2024महाराष्‍ट्र में बहुत भारी बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने पश्चिम भारत के ज्‍यादातर इलाकों में हल्की और मध्यम बारिश की संभावना जताई है. साथ ही आज और कल मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में और 12 सितंबर को विदर्भ में बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है.इसके साथ ही अगले सात दिनों के दौरान मध्य प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही 08 से 12 सितंबर के मध्‍य छत्तीसगढ़ के साथ ही कोंकण और गोवा,  08-13 सितंबर के दौरान विदर्भ,  08-10 सितंबर के दौरान मध्य महाराष्ट्र और 12-13 सितंबर को मराठवाड़ा में भारी बारिश हो सकती है. हिमाचल में 47 सड़कें बंद, 3 जिलों में बाढ़ का खतराहिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश के कारण शनिवार को 47 सड़कों पर यातायात ठप हो गया. कुल 47 सड़कों पर यातायात बंद है, जिनमें मंडी में 13, कांगड़ा में 11, शिमला और कुल्लू में नौ-नौ, ऊना में दो और किन्नौर, सिरमौर तथा लाहौल एवं स्पीति जिलों में एक-एक सड़क शामिल है. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने बताया कि राज्य में बिजली की 18 और एक जलापूर्ति योजना भी प्रभावित हुई है. स्थानीय मौसम विभाग ने शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों में अचानक बाढ़ आने के खतरे की चेतावनी दी है.  स्थानीय मौसम विभाग ने रविवार तक शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों के कुछ हिस्सों में हल्के से मध्यम स्तर की बाढ़ का खतरा होने की चेतावनी दी है. तेलंगाना में आज भारी बारिश का अनुमान आईएमडी ने आज के लिए तेलंगाना के पांच जिलों के ऑरेंज अलर्ट और छह जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही यहां पर भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताया है. तेलंगाना में हाल में हुई भारी बारिश और बाढ़ में 29 लोगों की मौत हो गई.  प्रदेश की मुख्य सचिव शांति कुमारी ने बताया कि 31 अगस्त से तीन सितंबर के बीच दर्ज की गई वर्षा के आधार पर राज्य के 33 में से 29 जिलों को बाढ़ प्रभावित घोषित किया गया है. उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित जिलों को राहत कार्य के लिए तीन-तीन करोड़ रुपये जारी किए जा रहे हैं. जिलाधिकारियों के साथ टेलीकांफ्रेंस में कुमारी ने उन्हें भारी बारिश और बाढ़ से हुए नुकसान पर सोमवार दोपहर से पहले विस्तृत रिपोर्ट सौंपने को कहा.  

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.