newswomen.in

Empowering Voices, Informing Minds

तेजस्वी प्रकाश की डिश चखकर फराह खान ने कह दी ये बात, टेंशन में आकर एक्ट्रेस का हाल-बेहाल!

1 min read

टीवी की दुनिया में नागिन बनकर लोगों के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश इन दिनों सेलेब्रिटी मास्टर शैफ के जरिए पॉपुलैरिटी गेन कर रही हैं. बिग बॉस 15 की ट्रॉफी जीतने के बाद भी लोगों ने तेजस्वी को बहुत प्यार दिया था. फिलहाल तेजस्वी प्रकाश मास्टर शैफ में सबसे महंगी कंटेस्टेंट बनकर आई हैं. इस कुकिंग रियलिटी शो में तेजस्वी अपनी कुकिंग स्किल से लोगों को दीवाना बना रही हैं.तेजस्वी को टॉप 3 में देखते हैं जजशो में जब जज गौरव खन्ना और फराह खान ने तेजस्वी को डिश सर्व करने के लिए कहा तो तेजस्वी काफी उत्साहित होकर आईं. तेजस्वी ने कहा कि उन्होंने इस बार गोवा मीट्स न्यूयॉर्क बेनेडिक्ट बनाया है. इस डिश में तेजस्वी ने अंडे और ब्रेड का यूज किया था. जब जज गौरव खन्ना ने इसे चखा तो उन्होंने कहा कि ब्रेड का मजा नहीं आया लेकिन उसके बाद जिस तरह आपने इसे तैयार किया है उसे देखकर मुझे म्यूजिकल नोट्स महसूस हो रहा है.Judges liked Teju’s dish ????❤️Chef Vikas – Bread ka mujhe maza nahi aaya but jaise apne construct ke hai dish, everything else is hitting musical notes to me ❤️Farah ma’am – If you go on like this , I see you in Top 3 ????❤️EP – 2#CelebrityMasterChef #TejasswiPrakash #TejRan pic.twitter.com/fR5hkiDwG2— Tejran (@_Tejran_18) January 29, 2025इसके बाद फराह ने भी इसे चखा और कहा कि जिस तरह आप डिश बना रहे हो, उसे देखते हुए मैं आपको टॉप 3 में देख रही हूं. ये सुनते ही तेजस्वी टेंशन में आ गईं. उन्होंने कहा कि अब उन्हें डिश बनाते समय ज्यादा रिस्पॉन्सिबल रहना होगा.तेजस्वी को मिल रहे हैं सबसे ज्यादा पैसेआपको बता दें कि तेजस्वी प्रकाश के अलावा इस कुकिंग रियलिटी शो में कई बड़े टीवी स्टार और सोशल मीडिया सेलेब्स शामिल हैं. इनमें तेजस्वी सबसे ज्यादा महंगी कंटेस्टेंट हैं. तेजस्वी के अलावा शो में अनुपमा फेम गौरव खन्ना, मिस्टर फैजू, दीपिका कक्कड़, इंडियन आइडल अभिजीत सावंत, अर्चना सावंत, निक्की तंबोली और कपिल शर्मा फेम चंदन प्रभाकर जैसे सेलिब्रिटी शामिल हैं. इस शो में मशहूर शेफ विकास खन्ना और रणवीर बरार फराह खान के साथ जज की भूमिका में दिख रहे हैं. दीपिका कक्कड़ की बात करें तो वो चार साल बाद इस शो के जरिए छोटे परदे पर वापसी कर रही हैं. वहीं अनुपमा छोड़ने के बाद गौरव खन्ना सीधा इस शो में दिख रहे हैं.

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.