newswomen.in

Empowering Voices, Informing Minds

जो चारा खा सकते हैं वो हालात नहीं बदल सकते – भागलपुर की सभा में PM मोदी का लालू पर निशाना

1 min read

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज बिहार के दौरे पर हैं. इस दौरान भागलपुर में उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी की. सभा को संबोधित करते हुए पीएम ने नीतीश कुमार को लाडला मुख्यमंत्री बताया.PM नरेंद्र मोदी  :केंद्र बिहार में चार नए पुलों के निर्माण पर 1, 100 करोड़ रुपये खर्च करेगा – प्रधानमंत्री मोदीबिहार के प्राचीन गौरव को हम वापस लाएंगे, पूर्वोदय से ही विकसित भारत का उदय होगा – प्रधानमंत्रीसाल में 300 दिन मैं भी मखाना जरूर खाता हूं, अब बिहार के मखाना को आगे बढ़ाने की बारी है – पीएममखाना बोर्ड का जल्द ही गठन किया जाएगा, इससे बिहार के किसानों को लाभ मिलेगा – मोदीकुछ लोग पशुओं का चारा खा जाते थे, जो चारा खा सकते हैं वो हालात नहीं बदल सकते – प्रधानमंत्रीभागलपुर के बुनकरों को भी सुविधाएं देंगे, हम कपड़ा उद्योग को भी आगे बढ़ा रहे हैं, हम रेशम उद्योग को बढ़ावा देने के लिए भी प्रतिबद्ध – मोदीभारत का कृषि निर्यात तेजी से बढ़ा है, किसानों को अब उपज की ज्यादा कीमत मिलती है, अब बिहार के मखाना को आगे बढ़ाने की बारी है – पीएमसिर्फ एनडीए सरकार के कारण किसानों को रियायती दरों पर यूरिया मिल रहा है: प्रधानमंत्री मोदीकांग्रेस के लिए किसानों की अहमियत नहीं थी, मछुआरा समाज को कोई लाभ नहीं होता था – पीएमएनडीए किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है, मैंने हमेशा माना है कि गरीब, अन्नदाता, युवा और महिलाएं लोकतंत्र के चार स्तंभ हैं – प्रधानमंत्री मोदीपहले छोटे किसानों को लाभ नहीं मिल पाता था, एनडीए सरकार न होती को किसानों को सम्मान निधि भी नहीं मिलती – पीएम मोदीकिसानों को आज यूरिया की कोई दिक्कत नहीं, कोरोना के समय भी खाद की कमी होने नहीं दी – प्रधानमंत्रीएनडीए सरकार ने किसानों की स्थिति बदली, हमने खाद, सुरक्षा और नुकसान से बचने के उपाय किए – पीएमहमने समय पर किसानों को यूरिया उपलब्ध कराई – पीएम मोदी’पीएम किसान योजना’ की 19वीं किस्त के तहत 9.8 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 22, 000 करोड़ रुपये स्थानांतरित किए गए.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फूलों से सजे एक खुले वाहन पर सवार होकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ अपने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे.मोदी अपने विशेष विमान से पूर्णिया पहुंचे और वहां से लगभग 90 किलोमीटर दूर भागलपुर के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना हुए. भागलपुर पहुंचने पर नीतीश कुमार एवं अन्य गणमान्य लोगों ने उनका स्वागत किया.हेलीपैड मंच से कुछ सौ मीटर की दूरी पर था, जहां से मोदी नीतीश कुमार के साथ एक रोड शो के दौरान फूलों से सजे एक खुले वाहन पर सवार होकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे.इस मौके पर प्रधानमंत्री ने वहां मौजूद भीड़ उनके लिए लगाए जा रहे नारे और अभिवादन का जवाब हाथ हिलाकर दिया.बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ प्रधानममंत्री खुली जीप में सभास्थल तक पहुंचे थे. पीएम मोदी की रैली को लेकर लोगों में बेहद उत्साह देखने को मिल रहा है. हजारों की संख्या में लोग कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं. #WATCH भागलपुर (बिहार): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भागलपुर में अभिनंदन किया गया।(सोर्स: डीडी न्यूज) https://t.co/puXLp0mpOd pic.twitter.com/ksZNeCdIDF— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 24, 2025खुली जीप में सीएम नीतीश के साथ सभास्थल पर पहुंचे पीएमप्रधानमंत्री के दौरे को लेकर लोगों में उत्साह है. उनके स्वागत के लिए एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कई स्थानीय कलाकारों ने हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में महिला कलाकारों की तरफ से मिथिला की प्रसिद्ध नृत्य कला झिझिया और मंजूषा की प्रस्तुति दी गई.#WATCH भागलपुर (बिहार): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कुछ ही देर पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे और विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान वह भागलपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे।(सोर्स: डीडी न्यूज) pic.twitter.com/9Wgl0AA5yw— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 24, 2025

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.