newswomen.in

Empowering Voices, Informing Minds

गौतम अदाणी ने खावड़ा और मुंद्रा का दौरा करने वाली 9 देशों की महिला राजदूतों और उच्चायुक्तों का जताया आभार

1 min read

अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने उन सभी 9 महिला राजदूतों और उच्चायुक्तों के प्रतिनिधिमंडल का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2025 से पहले 7 मार्च को गुजरात के खावड़ा और मुंद्रा में अदाणी ग्रुप की परियोजनाओं का दौरा किया था. जहां उन्होंने भारत की क्लीन एनर्जी, इंफ्रास्ट्रक्चर और इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट की प्रगति को करीब से देखा.गौतम अदाणी ने एक्स पर एक पोस्ट मेंलिखा, “हमारे परिवार को भारत में 9 प्रेरक महिला राजदूतों और उच्चायुक्तों की मेज़बानी करने का सम्मान मिला. मैं खावड़ा के अदाणी रिन्यूएबल एनर्जी पार्क और मुंद्रा के SEZ में दौरे के लिए उनका आभार व्यक्त करता हूं. महिला राजदूतों की तारीफ और सलाह इन परियोजनाओं को चलाने वाली स्थानीय महिलाओं के लिए वास्तव में प्रेरणाप्रद थी. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर, बाधाओं को तोड़ने और बेहतर भविष्य को आकार देने वालों को सलाम.Our family was honoured to host nine inspiring women ambassadors and high commissioners to India. I am grateful for their visit to Khavda’s Adani Renewable Energy Park & Mundra’s SEZ. Their praise and advice for the local women driving these projects were truly uplifting. On… pic.twitter.com/lWcOpaGMVc— Gautam Adani (@gautam_adani) March 8, 2025खावड़ा दौरे पर पहुंची थीं 9 देशों की महिला राजदूतबता दें कि नौ देशों की महिला राजदूतों के प्रतिनिधिमंडल ने सबसे पहले गुजरात के कच्छ जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्र खावड़ा का दौरा किया, जहां भारत की सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी दुनिया का सबसे बड़ा क्लीन एनर्जी प्लांट विकसित कर रही है. ब्रिटेन के पेरिस शहर से पांच गुना बड़े क्षेत्र में फैले इस 30 गीगावॉट के सोलर और विंड एनर्जी प्रोजेक्ट से भारत की बढ़ती ऊर्जा जरूरतों को स्वच्छ, किफायती और विश्वसनीय ऊर्जा के माध्यम से पूरा किया जाएगा. महिला राजदूतों ने मुंद्रा पोर्ट का भी किया दौरामहिला राजदूतों के प्रतिनिधिमंडल ने देखा कि किस तरह इस परियोजना में अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसमें महिला इंजीनियरों द्वारा संचालित एनर्जी नेटवर्क ऑपरेशंस सेंटर (ईएनओसी) भी शामिल है. इसके बाद प्रतिनिधिमंडल भारत के सबसे बड़े वाणिज्यिक बंदरगाह, मुंद्रा पोर्ट के दौरे पर पहुंचा, जो देश के कुल समुद्री माल का लगभग 11% और कंटेनर ट्रैफिक का 33% संभालता है. यहां उन्होंने मुंद्रा स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन (एसईजेड) में स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (ईएमसी) का निरीक्षण किया, जहां वैश्विक कंपनियां एडवांस मैन्युफैक्चरिंग में निवेश कर रही हैं.महिला पेशेवरों और इंजीनियरों से की मुलाकातप्रतिनिधिमंडल ने अदाणी ग्रुप के अत्याधुनिक सोलर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का भी दौरा किया, जो रिन्यूएबल एनर्जी में आत्मनिर्भरता के लिए भारत के प्रयास में एक प्रमुख परियोजना है. इन जगहों पर राजदूतों ने भारत के इंडस्ट्रियल, इकोनॉमिक और एनर्जी ट्रांसफॉर्मेशन में योगदान देने वाली महिला पेशेवरों और इंजीनियरों से भी मुलाकात की. इससे यह पता चलता है कि देश के विकास में महिलाओं की भूमिका लगातार बढ़ रही है.ये महिला राजदूत हुईं शामिलप्रतिनिधिमंडल में भारत में इंडोनेशिया की राजदूत इना कृष्णमूर्ति, भारत में मोल्दोवा की राजदूत आना तबान, भारत में लिथुआनिया की राजदूत डायना मिकेविसिएन, भारत, नेपाल और बांग्लादेश में रोमानिया की राजदूत सना लतीफ,भारत में सेशेल्स गणराज्य की उच्चायुक्त लालाटिताना अकूशे, भारत में लेसोथो की उच्चायुक्त लेबोहांग वैलेंटाइन मोचाबा, भारत में एस्टोनिया की राजदूत मार्जे लूप, भारत में स्लोवेनिया की राजदूत मातेजा वोदेब घोष, भारत में लक्जमबर्ग की राजदूत पैगी फ्रांत्जेन शामिल थीं.डेलिगेशन ने की अदाणी ग्रुप की सराहनारोमानियाई एंबेसडर ने कहा कि ये पूरी दुनिया के लिए बहुत अच्छी खबर है. अदाणी समूह ने गैर-खेती योग्य भूमि को सोलर प्लांट, मैन्यूफैक्चरिंग साइट्स और फंक्शनल सिटीज में बदल दिया है, जिससे न केवल रोजगार पैदा हुए, बल्कि क्षेत्र और भारत के लिए एनर्जी भी मिली. उन्होंने आगे कहा कि रोमानिया भारत के साथ सहयोग करने के अवसरों की तलाश कर रहा है. लेसोथो की मोचाबा ने महिला इंजीनियरों से कहा कि मेरा आपके लिए ये मैसेज है कि एक महिला के रूप में आप जिस समाज में रह रही हैं, उसकी इंजीनियर हैं, अपने परिवार की इंजीनियर हैं. आपको बहादुर होना होगा, आपको फोकस करना होगा और महत्वपूर्ण भूमिकाओं में देश का नेतृत्व करना होगा.

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.