newswomen.in

Empowering Voices, Informing Minds

कोहरे से दिल्ली एयरपोर्ट पर 50 से अधिक फ्लाइट्स लेट, इन ट्रेनों की रफ्तार भी लगा ब्रेक

1 min read

दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की सर्दी का सितम जारी है. आज कोहरे का कहर भी देखने को मिल रहा है. राजधानी में घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम हो गई है. इसका असर ट्रेनों की आवाजाही के साथ उड़ानों पर भी पड़ा है. नतीजतन रेल और गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है. सड़कों पर गाड़ियां रेंगती हुई नजर आ रही है. वहीं ट्रेन लेट होने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है.कोहरे की वजह से ये ट्रेन चल रही लेटकरीब 24 से ज्यादा ट्रेनें कई घंटों की देरी से चल रही है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मिली जानकारी के अनुसार, पूर्वा एक्सप्रेस, प्रयागराज हमसफर, इन्दौर-नई दिल्ली एक्सप्रेस, शकूरबस्ती, बल्लभगढ़ ईएमयू, चैन्नई-नई दिल्ली एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस, शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस, कटरा-नई दिल्ली एक्सप्रेस सहित कई ट्रेन घंटों की देरी से चल रही है. जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है.कोहरे की वजह से लेट चलने वाली ट्रेनपुरी नई दिल्ली एक्सप्रेसमहाबोधी एक्सप्रेसमालवा एक्सप्रेसडीबीजी-नई दिल्ली एक्सप्रेसगोरखधाम एक्सप्रेसश्रमशक्ति एक्सप्रेसजम्मू राजधानी एक्सप्रेसपूर्वा एक्सप्रेसप्रयागराज हफसफरचेन्नई-नई दिल्ली एक्सप्रेसइंदौर-राजधानी एक्सप्रेसकटरा-नई दिल्ली एक्सप्रेसलखनऊ मेल एक्सप्रेसकोहरे की वजह से 50 फ्लाइट्स भी लेटदिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विजिबिलिटी शून्य हो जाने के कारण 50 फ्लाइट्स ने देरी से उड़ान भरी. सुबह 8 बजे, दिल्ली के पालम हवाई अड्डे पर भी विजिबिलिटी 0 मीटर दर्ज की गई, इसके अलावा नई दिल्ली के सफदरजंग हवाई अड्डे पर विजिबिलिटी 50 मीटर दर्ज की गई. हालांकि दोनों हवाई अड्डों का उपयोग कमर्शियल उड़ानों के लिए नहीं किया जाता है.एयरलाइन्स ने दिया ये अपडेटफ्लाइटरडार24 के अनुसार, स्पाइसजेट, इंडिगो और एयर इंडिया सहित कई एयरलाइनों की उड़ानें प्रभावित हुईं, जबकि दिल्ली हवाई अड्डे पर आने वाली फ्लाइट्स के लिए औसतन छह मिनट और जाने वाली फ्लाइट्स के लिए 47 मिनट की देरी दर्ज की गई. जबकि स्पाइसजेट ने कहा कि खराब मौसम के कारण अमृतसर और गुवाहाटी आने और जाने वाली सभी उड़ानें प्रभावित हैं. इंडिगो ने दिल्ली, अमृतसर, लखनऊ, बेंगलुरु और गुवाहाटी के लिए विशेष ध्यान देते हुए ट्रैवल एडवायजरी भी जारी की.कब तक जी का जंजाल बनेगा कोहराभारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पिछले 24 घंटे के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में 8 जनवरी तक कोहरा छाया रहने की संभावना है, जबकि 6 जनवरी को हल्की बारिश होने की संभावना है. शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में कोहरे की मोटी चादर छाई रही और तापमान न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. आज सुबह दिल्ली की एक्यूआई 318 दर्ज किया गया, जो “बहुत खराब” श्रेणी में है.

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.