newswomen.in

Empowering Voices, Informing Minds

किस क्रिकेटर के साथ राजस्थान रॉयल्स को चेन्नई सुपर किंग्स को सपोर्ट करने पहुंची थीं मलाइका अरोड़ा, डेटिंग की खबरों को मिली हवा!

1 min read

अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद मलाइका अरोड़ा अपनी लाइफ में बिजी हो चुकी हैं. लेकिन हाल ही में वह व्यस्त शेड्यूल से वक्त निकालकर IPL का लुत्फ उठाती नजर आईं. दरअसल, वह गुवाहटी के बरसपारा क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स को सपोर्ट करने पहुंची थीं. वहीं उन्होंने टीम की जर्सी भी पहनी हुई थी. जबकि उन्हें राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच कुमार सांगाकारा के साथ स्टेडियम में देखा गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसके बाद इंटरनेट यूजर्स द्वारा एक्ट्रेस के डेटिंग की खबरें छाई हुई हैं. क्रिकेटर कुमार सांगाकारा, जो राजस्थान रॉयल्स के कई सीजन में हेड कोचट रह चुके हैं. वह अब क्रिकेट के डायरेक्टर हैं. वहीं आईपीएल 2025 से पहले उन्होंने हेड कोच के लिए राहुल द्रविड को रिप्लेस किया है. श्रीलंका के लेजेंड पंजाब किंग्स, डेक्कन चार्जर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी खेल चुके हैं. हालांकि जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि कुमार सांगाकारा शादीशुदा हैं. उन्होंने साल 2003 में येहाली सांगाकारा से शादी की थी. उनके दो बच्चे कवित और स्वारी सांगाकारा हैं. इसके चलते डेटिंग की खबरें केवल अफवाह साबित हो सकती है.Malaika Arora sitting with Kumar Sangakkara . Something cooking ? I see no relation between her and RR. pic.twitter.com/0HaIaZfx5W— ` (@FourOverthrows) March 30, 2025लेकिन सोशल मीडिया पर इंटरनेट यूजर्स ने अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद क्रिकेटर के साथ मलाइका अरोड़ा का नाम जोड़ना शुरू कर दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पूछना शुरू कर दिया है कि क्या वह कुमार सांगाकारा को डेट कर रही हैं. Is Malaika Arora dating sangakaara ???#MalaikaArora #RRvsCSK #JoinIndianArmy #45TheMovie #EidMubarak #VikramotsavUjjainMP #WatchSikandarInTheatresNow pic.twitter.com/P1c66nsNjK— Aditi (@glamourworld77) March 30, 2025गौरतलब है कि मलाइका अरोड़ा से ब्रेकअप के बाद अर्जुन कपूर ने शादी के प्लान्स पर बात की थी. उन्होंने मेरे हस्बैंड की बीवी के ट्रेलर लॉन्च पर कहा, जब होगी तब आप सबको बता दूंगा. मुझे लगता है कि मेरी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ बातें करने के लिए मैं तैयार हूं. जब सही वक्त होगा मुझे कोई झिझक नही होगी. 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.