newswomen.in

Empowering Voices, Informing Minds

काजू, बादाम और किशमिश से भी टेस्टी और लाभकारी है ये मेवा, इसे भिगोकर खाने का भी कोई झंझट नहीं

1 min read

Health Benefits of Pistachios: हम में से ज्यादातर लोग बादाम, किशमिश और काजू जैसे सूखे मेवों को अपनी डाइट में शामिल करते हैं, लेकिन क्या आपने पिस्ता के फायदों पर ध्यान दिया है? यह मेवा न केवल स्वाद में बेहतरीन होता है, बल्कि सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद है. खास बात यह है कि इसे भिगोने की भी कोई जरूरत नहीं होती, यानी आप इसे सीधे खा सकते हैं और तुरंत इसके पोषक तत्वों का लाभ उठा सकते हैं. ये मेवा अखरोट, बादाम और किशमिश से भी ज्यादा फायदेमंद और स्वादिष्ट होता है. इसे बिना भिगोए आसानी से खाया जा सकता है. ड्राई फ्रूट्स में काजू, बादाम और किशमिश का नाम तो हम सभी ने सुना है, लेकिन पिस्ता न केवल स्वाद में बेहतरीन होता है, बल्कि यह सेहत के लिहाज से भी बेहद फायदेमंद है. खास बात यह है कि इसे भिगोने का कोई झंझट नहीं होता, इसे आप सीधे खा सकते हैं और अपनी डाइट में आसानी से शामिल कर सकते हैं. आइए जानते हैं पिस्ता खाने के लाभ और इसे अपने रूटीन में शामिल करने के आसान तरीके.पिस्ता क्यों है खास?पिस्ता पोषण से भरपूर एक सूखा मेवा है, जो प्रोटीन, हेल्दी फैट, फाइबर, विटामिन और मिनरल्स का अच्छा स्रोत होता है. यह हार्ट हेल्थ, डाइजेशन, वेट मैनेजमेंट और स्किन ग्लो के लिए बेहद फायदेमंद होता है.यह भी पढ़ें: रोटी बनाने से पहले आटे में मिलाएं ये चीज, बढ़ा हुआ यूरिक एसिड कम करने में मिलेगी मदद, पेट भी रहेगा साफपिस्ता में मौजूद पोषक तत्वप्रोटीन और फाइबर: यह पेट को भरा रखता है और ओवरईटिंग से बचाता है.हेल्दी फैट: इसमें मोनो-अनसैचुरेटेड और पॉली-अनसैचुरेटेड फैट होते हैं, जो दिल की सेहत के लिए अच्छे होते हैं.एंटीऑक्सीडेंट्स: यह फ्री रेडिकल्स से बचाने में मदद करता है, जिससे एजिंग की प्रक्रिया धीमी होती है.विटामिन B6 और पोटैशियम: यह ब्रेन हेल्थ और मसल्स फंक्शन को सपोर्ट करते हैं.पिस्ता खाने के फायदे | Benefits of Pistachios1. दिल को रखे हेल्दीपिस्ता कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने और ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखने में मदद कर सकता है. इसमें मौजूद हेल्दी फैट्स हार्ट की हेल्थ को बेहतर बनाते हैं.2. वजन घटाने में सहायकपिस्ता लो-कैलोरी और हाई-फाइबर फूड है, जो वेट लॉस में मदद करता है. यह मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करता है और लंबे समय तक भूख नहीं लगने देता.यह भी पढ़ें: इन 5 लोगों के लिए अमृत के समान है शहद और दालचीनी का मिश्रण? इन बड़ी समस्याओं से दिलाता है राहत, जानें कौन लोग खाएं3. डायबिटीज कंट्रोल करने में मददगारपिस्ता ब्लड शुगर लेवल को स्थिर रखने में मदद करता है. यह इंसुलिन सेंसिटिविटी को सुधारने में सहायक होता है, जिससे टाइप-2 डायबिटीज के मरीजों को लाभ मिलता है.4. दिमाग को बनाए तेजइसमें मौजूद विटामिन B6 और एंटीऑक्सीडेंट्स ब्रेन फंक्शन को बूस्ट करते हैं और मेमोरी को शार्प बना सकते हैं. आप अपने बच्चों को खिला सकते हैं.5. स्किन और हेयर के लिए बेहतरीनपिस्ता में मौजूद विटामिन ई स्किन को ग्लोइंग बनाता है और हेयर फॉल को कम करने में मदद कर सकता है. पिस्ता को डेली डाइट में शामिल करें.यह भी पढ़ें: डायबिटीज रोगी रोज सुबह उठते ही खाली पेट चबाएं ये पत्ता, आपका ब्लड शुगर लेवल रहने लगेगा कंट्रोल?कैसे खाएं पिस्ता?इसे बिना भिगोए सीधे खा सकते हैं.सुबह के नाश्ते में 4-5 पिस्ता शामिल करें.स्मूदी या सलाद में डालकर खाएं.हलवे या मिठाइयों में इसका इस्तेमाल करें.पिस्ता स्वाद और सेहत दोनों के लिए एक बेहतरीन ड्राई फ्रूट है. यह काजू, बादाम और किशमिश से भी ज्यादा हेल्दी और सुविधाजनक है, क्योंकि इसे भिगोने की जरूरत नहीं होती. इसे अपनी डाइट में शामिल करें और इसके अद्भुत फायदे उठाएं.Watch Video: डिलीवरी के बाद महिलाओं के शरीर में होते हैं ये बड़े बदलाव

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.