newswomen.in

Empowering Voices, Informing Minds

कश्मीर डायरी: फिल्म कभी-कभी में अमिताभ, राखी और VVIP ‘गुपकार’ रोड वाली कश्मीर की कहानी

1 min read

Jammu & Kashmir Assembly Election 2024 : मुगल बादशाह जहांगीर ने एक बार कहा था कि धरती पर अगर कहीं स्वर्ग है तो वह कश्मीर है. मुगल गए अंग्रेज आए तो वो भी कश्मीर की सुंदरता को देख हतप्रभ रह गए. देश आजाद होने तक भारतीय फिल्में (Bollywood) भी अपने पंख फैलाने लगीं और कैमरे में कश्मीर के खूबसूरत दृश्यों को कैद कर लेने की होड़ समा गई. राज कपूर (Raj Kapoor) ने सबसे पहले अपनी फिल्म बरसात के लिए कश्मीर में शूटिंग की थी. बरसात 1949 में परदे पर आई थी. आज इतने सालों बाद भी कश्मीर उसी सुंदरता को समेटे हुए और नई पीढ़ी उसके दीदार को उतना ही तरसती है, जितनी पहले की पीढ़ियां तरसती थीं.  Photo Credit: Raj kapoor Nargisगुपकार रोड कहां है?कश्मीर में वैसे तो बहुत सी जगहें हैं घूमने के लिए और लोगों को आकर्षित करने के लिए, लेकिन डल झील और गुपकार रोड इसकी पहचान और ताकत हैं. दोनों एक-दूसरे से जुड़े हुए भी हैं. गुपकार का सियासत से बहुत सालों से रिश्ता जुड़ा रहा है. गुपकार रोड (Gupkar Road) को कश्मीर के लिए बहुत ही वीवीआईपी एड्रेस माना जाता है. पुराने लोग बताते हैं कि जब श्रीनगर शहर बना था तब कल्चरली बोला गया था कि डल के इस पार और डल के उस पार. डल के इस पार अमीर लोग रहते थे और डल के उस पार एक छोटा सा शहर था. डल के इस पार महाराजा रहते थे. आज के समय में भी कश्मीर के सभी राजनीतिक घराने और ब्यूरोक्रेट्स इसी गुपकार रोड पर ही रहते हैं. यहीं उनके घर या दफ्तर हैं.गुपकार रोड और फिल्में?Photo Credit: Shahrukh khanइसके अलावा ऋषि कपूर और डिंपल की फिल्म बॉबी ने तो लोगों के दिलों में आग लगा दी थी. इसकी भी शूटिंग कश्मीर में हुई थी. आरजू और जब जब फूल खिले फिल्मों में कश्मीर की सुंदरता देखते ही बनती थी. 1974 में आई फिल्म आप की कसम का फेमस सॉन्ग जय जय शिव शंकर कांटा लगे न कंकड़…भी कश्मीर की हसीन वादियों में फिल्माया गया था. हालांकि, 90 के दशक में आतंकवाद के कारण भारतीय सिनेमा ने स्वीटजरलैंड का रुख कर लिया. इस बीच रोजा, मिशन कश्मीर, शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म जब तक है जान जैसी नये जमाने की फिल्मों के कई दृश्य भी कश्मीर में शूट हुए. अब एक बार फिर कश्मीर में फिल्मों की शूटिंग बढ़ रही है.

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.