कपिल शर्मा की फिल्म की शूटिंग के दौरान बेहोश हुईं आयशा खान, वायरल हुआ वीडियो
1 min readबिग बॉस सीजन 17 की कंटेस्टेंट आयशा खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां कपिल शर्मा की सीक्वल फिल्म किस किस को प्यार करूं 2 की शूटिंग के दौरान आयशा खान बेहोश होकर गिर पड़ी. यह आयशा की टीम उनकी मदद के लिए पहुंच जाती है. दरअसल कपिल शर्मा की सीक्वल फिल्म किस किस को प्यार करूं 2 की शूटिंग चल रही हैं जिसकी कास्ट में आयशा खान भी शामिल हैं, शूटिंग भोपाल के DB मॉल में हो रही थी जिसमें आयशा खान शूटिंग के दौरान बेहोश होकर गिर गईं. View this post on InstagramA post shared by Bhopali Points (@bhopali_points)कपिल शर्मा की फिल्म किस किसको प्यार करूं साल 2015 में रिलीज हुई थी जिसमें कपिल शर्मा के साथ सिमरन कौर, साई लोकुर, मंजरी फडनिस, वरुण शर्मा और एली एवराम ने मुख्य भूमिका निभाई. जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई. अब कपिल शर्मा इसका सीक्वल किस किसको प्यार करूं 2 लेकर आ रहे हैं, जिसकी फिलहाल शूटिंग चल रही है. आयशा खान साल 2024 में बिग बॉस सीजन 17 की कंस्टेस्टेन्ट रह चुकी हैं इसके अलावा उन्होंने सरगुन मेहता की सीरीज रफू करले में वी ग्रोवर के साथ भी काम किया हैं.