newswomen.in

Empowering Voices, Informing Minds

औरंगजेब को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने ऐसा क्या कह दिया कि सब नेता गुस्सा गए

1 min read

Samajwadi Party leader Abu Azmi Aurangzeb Comment: औरंगजेब को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने कुछ ऐसा कह दिया है कि पूरी मुंबई गर्म हो गई है. महाराष्ट्र में सपा नेता अबू आजमी ने कहा कि औरंगजेब को लेकर गलत हिस्ट्री दिखाई जा रही है.  औरंगजेब ने बहुत सारी मंदिरें बनवाईं हैं. आप बनारस जाकर देखेंगे कि एक पंडित की बच्ची से जब उनका ही एक सिपहसलार शादी करना चाहता था तो उन्होंने उस सिपहसलार को दो हाथियों के पैर में बांध कर मार दिया और फिर उन पंडितों ने उनके लिए एक मस्जिद बनवाकर दिया वहां पर. क्या बात करते हैं. ये गलत हिस्ट्री दिखा रहे हैं. औरंगजेब को मैं एक क्रूर शासक नहीं मानता. Mumbai: Maharashtra Samajwadi Party President Abu Azmi on Aurangzeb says, “All the wrong history is being shown. Aurangzeb built many temples…Aurangzeb is not a cruel leader” pic.twitter.com/cfSr26ZE6o— IANS (@ians_india) March 3, 2025विवाद बढ़ने पर फिर अपनी बात का समर्थन करते हुए अबू आजमी ने कहा, “हमने जो पढ़ा है उन्होंने अपने शासन के लिए एक रुपया नहीं लिया. उनके जमाने में अफगानिस्तान और बर्मा तक भारत की सीमा थी. देश सोने की चिड़िया था. इसीलिए अंग्रेज यहां आए.उनकी फौज में हिंदू कमांडर थे. ये कोई हिंदू-मुस्लिम की लड़ाई नहीं थी.” औरंगजेब को कब्र से निकालने की एक बीजेपी नेता की बात पर बोले की सत्ता के अहंकार में कुछ भी कह सकते हैं. बीजेपी ने याद दिलाया इतिहासबीजेपी नेता रामकदम ने इस पर कहा, “इतिहास को कोई बदल नहीं सकता. या तो इन्होंने इतिहास पढ़ा नहीं है या जानबूझकर कर रहे हैं. संभाजी के साथ औरंगजेब ने क्या किया ये सब जानते हैं. वो बताएं औरंगजेब ने कौन सा मंदिर बनवाया था. ये आक्रांता हमारे देश के नहीं हैं. इन्होंने हमारे देश को लूटा है. इस लूट को तुम कैसे नकारोगे.”आदित्य ठाकरे भी अबू आजमी पर बरसे मगर सधे अंदाज में. उन्होंने कहा कि ये शिवाजी महाराज का अपमान है. अबू आजमी ने जो कहा है, उनके खिलाफ केस होना चाहिए, लेकिन कब होगा… यहां तो भाजपा की सरकार है.एकनाथ शिंदे बोले केस दर्ज होडिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे भी आजमी पर भड़क उठे हैं. शिंदे ने अबू आजमी के खिलाफ जोरदार हमला करते हुए कहा कि आजमी की हिम्मत कैसे होती है औरंगजेब की तारीफ करने की. उनके खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज होना चाहिए. औरंगजेब ने संभाजी महाराज को 40 दिनों तक प्रताड़ित किया. ऐसे व्यक्ति को अच्छा कहना सबसे बड़ा पाप है. इसलिए अबू आजमी को माफी मांगनी चाहिए. उन पर राजद्रोह का मुकदमा चलना चाहिए.ये भी पढ़ें-अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कौन सा करने वाले हैं धमाका? दुनिया भर में बढ़ गई है हलचल

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.