newswomen.in

Empowering Voices, Informing Minds

एस्ट्रोलोजर ने बताया राशि के अनुसार किस चीज को रखना चाहिए वॉलेट में, नए साल में होगी तरक्की

1 min read

Astrology: नया साल दस्तक देने लगा है और पुराना साल जाने को है. जब साल बदलता है तो ग्रहों में भी बदलाव देखने को मिलते हैं. यह वह समय होता है जब लोग अपने जीवन में बड़े बदलाव करना जरूरी समझते हैं. किन चीजों, लोगों या आदतों के साथ नए साल (New Year) में कदम रखना है यह सोचा जाता है, किन बातों को जीवन से दूर निकालना है इस पर विचार किया जाता है और साथ ही यह कोशिश की जाती है कि नए साल में भाग्य हमारा साथ दे. अगर आप भी यही चाहते हैं तो एस्ट्रोलोजर जय मदान की बताई सलाह आपके काम आ सकती है. एस्ट्रोलोजर जय मदान अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अक्सर ही ऐसे वीडियो साझा करती रहती हैं जिनमें वे राशियों को क्या करना चाहिए और क्या नहीं जैसी बातें बताती हुई नजर आती हैं. अपने ऐसे ही एक वीडियो में जय मदान ने बताया है कि नए साल पर अपनी राशि (Zodiac Sign) के अनुसार लोगों को क्या चीजें अपने वॉलेट में रखनी चाहिए. इससे भाग्य का साथ आपके साथ रहेगा, साथ ही नए साल में जीवन में खुशहाली और समृद्धि भी आएगी. Masik Shivratri 2025 List: नए साल पर कब-कब मनाई जाएगी मासिक शिवरात्रि, यहां देखें पूरी लिस्टराशि के अनुसार वॉलेट में क्या रखें | What To Keep In Wallet According To Zodiac Sign वृश्चिक और मेष – एस्ट्रोलजर जय मदान के अनुसार, वृश्चिक और मेष मंगल की राशियां हैं. इस राशि के लोगों को अपने वॉलेट में छोटा सा कॉपर का टुकड़ा वॉलेट या बैग में रखना है. वृषभ और तुला – ये दोनों ही शुक्र की राशियां हैं इसलिए इस राशि के लोगों को अपने बैग (Bag) में एक छोटे सफेद कागज पर हनुमान जी के शरीर से तिलक लेकर ओ३म् (ॐ) बनाकर रखना है. मिथुन और कन्या – एस्ट्रोलजर के अनुसार, मिथुन और कन्या (Virgo) बुध की राशियां हैं. इन राशि के लोगों को हरे कपड़े पर हनुमान जी के शरीर से तिलक लेकर स्वातिक का चिन्ह बनाना है. इस कागज को फोल्ड करके अपने वॉलेट में रखा जा सकता है. View this post on InstagramA post shared by Jai Madaan (@jaimadaanofficial)कर्क राशि – चंद्रमा की राशि है कर्क. इस राशि के लोगों को सफेद कपड़े के ऊपर लाल रंग की मौली को नौ बार बांधकर उसे अपने बैग या वॉलेट में रखना है. सिंह राशि – यह सूर्य की राशि है. इस राशि के लोगों को गोल्डन कलर के कागज या कपड़े पर पीस, पावर और प्रोस्पैरिटी लाल रंग के पेन से लिखकर उसे फोल्ड करना है और अपने बैग या वॉलेट में रखना है. यह शुभता का प्रतीक है. मीन और धनु – ये दोनों राशियां बृहस्पति की राशियां कहलाती हैं. इस राशि के लोगों को मसूर की दाल और केसर को पीले रंग के कपड़े में बांधकर अपने बैग में डालकर रखना चाहिए. कुंभ और मकर – शनि ग्रह (Saturn) की राशियां हैं कुंभ और मकर. इस राशि के लोगों को हल्के नीले रंग के कपड़े में चंदन का पेस्ट या छोटा टुकड़ा डालकर अपने बैग या वॉलेट में रखना चाहिए. इस तरह नए साल पर जीवन में खुशहाली आती है.(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.