newswomen.in

Empowering Voices, Informing Minds

‘एक सेकेंड में दे दूंगा इस्तीफा’: योगी सरकार के मंत्री आशीष पटेल ने आरोपों पर कही इस्तीफे की बात

1 min read

उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने पॉलिटेक्निक कॉलेजों में लेक्चरर्स को प्रमोशन देकर HOD बनाने के आरोपों के बीच इस्तीफे की धमकी दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए लिखा मीडिया और सोशल मीडिया पर मेरी राजनीतिक हत्या करने के लिए साज़िश के तहत तथ्यहीन और अनर्गल आरोप लगाए जा रहे हैं. मेरे मंत्रित्व काल में प्राविधिक शिक्षा विभाग में वंचित वर्ग से आने वाले कार्मिको के हितों की रक्षा के बारे में पूरे उत्तर प्रदेश को पता है. सब को पता है कि इसके पीछे कौन है. आगे और भी ऐसे आरोप लगेंगे. ऐसे मिथ्या आरोपों से डरने वाले कोई और होंगे. अपना दल (एस) वंचितों के हक़ की लड़ाई से पीछे नहीं हटने वाला.मीडिया और सोशल मीडिया पर मेरी राजनीतिक हत्या करने के लिए साज़िश के तहत तथ्यहीन और अनर्गल आरोप लगाए जा रहे हैं।मेरे मंत्रित्व काल में प्राविधिक शिक्षा विभाग में वंचित वर्ग से आने वाले कार्मिको के हितों की रक्षा के बारे में पूरे उत्तर प्रदेश को पता है ।— Ashish Patel (@ErAshishSPatel) December 15, 2024केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति आशीष पटेल ने एक अन्य पोस्ट में लिखा, एक बात और, सामाजिक न्याय की जंग के लिए अपना दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व व माननीय गृहमंत्री अमित शाह के सानिध्य में 2014 में NDA का अंग बना था. प्रधानमंत्री का जिस दिन आदेश होगा बिना एक सेकेंड देरी के मंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दूंगा.उन्होंने लिखा कि सांच को आंच क्या! माननीय मुख्यमंत्री जी अगर आवश्यक समझें तो आरोपों की सीबीआई से जांच करा लें. मैं तो यहां तक कहता हूं कि दूध का दूध और पानी का पानी करने के लिए लगे हाथ बतौर मंत्री अब तक मेरे द्वारा लिए गए एक-एक निर्णय की भी सीबीआई से जांच करा लें.Video : Zakir Hussain के घुंघराले बालों पर सब थे फिदा, सुनिए उनके करीबी ने क्या बताया | Shujaat Husain Khan

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.