newswomen.in

Empowering Voices, Informing Minds

उत्तराखंड : चमोली में भारी बर्फबारी के बाद अब एवलॉन्‍च का अलर्ट, इन इलाकों में सतर्कता बरतने के निर्देश

1 min read

Avalanche Alert: देश के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी जारी है, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्‍या में पर्यटक ऊंचे पर्वतों की ओर रुख कर रहे हैं. उत्तराखंड के चमोली में भी पिछले दिनों जमकर बर्फबारी हुई है. हालांकि उत्तराखंड आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने अब एवलांच का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. चमोली में तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में एवलांच के खतरे को लेकर ऐहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही अधिकारियों को अलर्ट रहने के लिए भी कहा गया है. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की प्रयोगशाला रक्षा भूसूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान (डीजीआरई) ने रविवार को अगले 24 घंटों में उत्तराखंड के चमोली जिले में 3,000 मीटर से अधिक की ऊंचाई पर एवलॉन्‍च को लेकर अलर्ट जारी किया है. यह अलर्ट सोमवार शाम पांच बजे तक 24 घंटे की अवधि के लिए है. चमोली के जिलाधिकारी को लिखा पत्रउत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहम्मद ओबैदुल्ला अंसारी ने चमोली के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर क्षेत्र के लिए डीजीआरई के ‘ऑरेंज अलर्ट’ (स्तर तीन) की ओर उनका ध्यान आकर्षित किया. उन्होंने जिलाधिकारी को भेजे पत्र में कहा कि अलर्ट के मद्देनजर उचित सुरक्षा और एहतियाती कदम उठाए जाएं. उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारियों को अलर्ट रहना चाहिए. चमोली में पिछले दिनों भारी बर्फबारीपत्र में चेतावनी का संज्ञान लेते हुए समुचित कार्यवाही करने और ऐहतियात बरतने की अपेक्षा की गई है. साथ ही अन्‍य अधिकारियों को भी अलर्ट मोड पर रहने के लिए निर्देशत करने के लिए कहा गया है. चमोली जिले के 2,500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों में भारी बर्फबारी हुई है, जबकि निचले इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है. 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.