newswomen.in

Empowering Voices, Informing Minds

इस दिन खुलेगा राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान, जानें कैसे और कब कर सकते हैं विजिट

1 min read

Amrit udyan opening time: पहले मुगल गार्डन (Mughal Garden) के रूप में जाना जाने वाला अमृत उद्यान देश की राजधानी दिल्ली में राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) परिसर में स्थित है. ये साल में दो बार आम जनता के लिए खुलता है, एक मानसून सीजन में और दूसरा बसंत के मौसम में. ऐसे में एक बार फिर से अमृत उद्यान खुलने वाला है. ये भारत के सबसे खूबसूरत उद्यानों में से एक है. जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लाखों पर्यटक पहुंचते हैं. यहां पर हजारों तरह के रंग-बिरंगे फूल और वनस्पतियां हैं, जो बहुत ही खूबसूरत लगते हैं. ऐसे में अगर आप भी राष्ट्रपति भवन में स्थित अमृत उद्यान (Amrit udyan) देखना चाहते हैं, तो आप कैसे इसकी बुकिंग कर सकते हैं और यहां कैसे घूम सकते हैं आइए आपको बताते हैं.कमजोर पाचन तंत्र है गंभीर बीमार‍ियों का घर, बाबा रामदेव ने बताया हेल्‍दी डाइजेशन करने का तरीकाअमृत उद्यान खुलने का समय और टाइम (Amrit Udyan opening hours and timings)राष्ट्रपति भवन में स्थित अमृत उद्यान इस बार जनता के लिए 2 फरवरी से लेकर 30 मार्च तक यानी कि पूरे 2 महीने तक खुला रहेगा. इस उद्यान में आप मंगलवार से लेकर रविवार तक घूम सकते हैं. सोमवार को ये उद्यान बंद रहेगा, क्योंकि सोमवार के दिन यहां पर मेंटेनेंस का काम किया जाता है. यहां पर आप रंग-बिरंगे फूल, हरे भरे पेड़ पौधे और वनस्पतियां देख सकते हैं. इस उद्यान के खुलने का समय सुबह 10:00 से लेकर शाम 6:00 बजे तक है.किस तरह करें अमृत उद्यान में प्रवेश (How to enter Amrit Udyan)राष्ट्रपति भवन में स्थित अमृत उद्यान में आप गेट नंबर 35 से एंट्री कर सकते है. आप यहां तक पहुंचाने के लिए सेंट्रल सेक्रेटेरिएट मेट्रो स्टेशन तक के लिए मेट्रो ले सकते हैं. यहां से हर 30 मिनट में सुबह 9:30 से लेकर शाम 6:00 बजे तक के बीच में शटल बस भी चलेगी.अमृत उद्यान के लिए बुकिंग है जरूरी (Booking for Amrit Udyan)रिपोर्ट्स के अनुसार, अमृत उद्यान घूमने के लिए आपको पहले से रिजर्वेशन करवाना जरूरी होता है. हालांकि, यहां घूमने के लिए आपको कोई फीस नहीं देनी पड़ती है, ये पूरी तरह से निशुल्क है. आप अपना फ्री टिकट या टोकन https://visit.rashtrapatibhavan.gov.in/ वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं या फिर आप राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 35 पर जाकर भी फ्री टिकट ले सकते हैं.कैसे पहुंचे अमृत उद्यान (How to reach Amrit Udyan)अमृत उद्यान पहुंचने के लिए आप टैक्सी, ऑटो या फिर मेट्रो ले सकते हैं. अगर आप मेट्रो से ट्रेवल कर रहे हैं तो केंद्रीय सचिवालय सबसे पास का मेट्रो स्टेशन है. अमृत उद्यान घूमने के लिए विजिटर शटल सर्विस का इस्तेमाल भी कर सकते हैं, ये स्पेशली उनके लिए शुरू की गई है. यहां तक पहुंचने के लिए आप डायरेक्ट कैब या फिर ऑटो रिक्शा भी ले सकते हैं.अमृत उद्यान का इतिहास (History of Amrit Udyan)अमृत उद्यान को पहले मुगल गार्डन के रूप में जाना जाता था. ये नई दिल्ली में स्थित एक भव्य और ऐतिहासिक उद्यान है, जो भारत के सबसे सुंदर और सुव्यवस्थित बागानों में से एक है. ये बसंत और मानसून में आम जनता के लिए खोला जाता है. इस उद्यान को ब्रिटिश वास्तुकार सर एडविन लुटियंस ने 1928-1929 में डिजाइन किया था और 1931 में राष्ट्रपति भवन के साथ इसका काम पूरा किया गया. 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान किया था.अमृत उद्यान की खासियत (Specialty of Amrit Udyan)अमृत उद्यान में ढाई सौ से ज्यादा प्रकार के गुलाब पाए जाते हैं, जिसमें ब्लैक रोज, ओक्लाहोमा और ब्लू मून जैसी दुर्लभ प्रजातियां भी है. यहां पर 60 से अधिक किस्म के ट्यूलिप, डहलिया, गेंदा, हिबिस्कस, बोगनविलिया और लिली जैसे फूल भी पाए जाते हैं. इसके अलावा इस उद्यान में कई सुंदर फुव्वारे और झरने हैं. इतना ही नहीं यहां तितलियों और पक्षियों की कई दुर्लभ प्रजातियां देखने को मिलती हैं.अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.