newswomen.in

Empowering Voices, Informing Minds

इस घरेलू नुस्खे से बनाएं नैचुरल शैंपू, हेल्दी, मजबूत और शाइनी बनेंगे आपके बाल

1 min read

Homemade Shampoo For Hair : तकरीबन हर युवती की चाहत होती है कि जब वो अपने बाल खोलकर लहराए तो वो चमचमाते हुए नजर आएं. यही वो चाहत है जो बार बार महंगे प्रोडक्ट खरीदने पर मजबूर कर देती है. पर, अक्सर नतीजा कुछ खास नहीं मिलता. लेकिन इस ख्वाहिश को पूरा करने के लिए महंगे प्रोडक्ट के सहारे रहना ही क्यों, जब एक घरेलू और देसी नुस्खा (Home Remedies For Hair Problems) ही आपकी प्रॉब्लम को काफी हद तक खत्म कर सकता है. काले, घने और जड़ से मजबूत बालों को हासिल करने के लिए आप घर पर ही एक शैंपू तैयार कर सकते हैं. चलिए बताते हैं ये शैंपू बनाने के लिए आपको किन-किन चीजों की जरूरत होगी. और ये शैंपू कैसे बनकर तैयार होगा.Face wash की जगह चावल के पानी से धोएं चेहरा, स्किन से जुड़ी दिक्कतें होंगी छूमंतरइन चीजों से बनाएं शैंपू – Things Required To Make Homemade Shampooएलोवेरानीम की पत्तियांशिकाकाईरीठाइस तरह बनाएं शैंपू – Process To Make Homemade Shampooसबसे पहले एक बर्तन लें. इस बर्तन में पानी गर्म होने के लिए रख दें.इस पानी में नीम के पत्ते डालें. ध्यान रहे कि आपको कम से कम 10 से 15 ताजे नीम की पत्तियां लेनी हैं.इस पानी में रीठा भी मिक्स कर दें. रीठे को मिलाने से पहले उसकी बीजें निकाल कर अलग कर दें.पानी को अच्छे से उबालने के बाद, गैस बंद कर दें. और पानी को ढककर रख दें. ताकि, रीठे और नीम की पत्तियों के गुण पानी में अच्छे से इंफ्यूज हो जाएं. इस पानी के गुनगुना होने के बाद इसमें 2-3 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं.आखिर में शिकाकाई पाउडर मिलाकर, फिर से ढक कर रख दें. जब पानी पूरी तरह ठंडा हो जाए, तब इसे महीन कपड़े या फिर पतली छन्नी की मदद से छान लें.  इस तरह करें इस्तेमाल – How To Use Homemade Shampooइस होममेड शैंपू को लगाने से पहले बालों को अच्छे से मसाज दें.बालों को पूरी तरह सुलझा लें. ताकि हर बाल में शैंपू लग सके.अब होममेड शैंपू को हाथ में लें और बालों में मसाज करते हुए लगा लें.कम से कम पंद्रह मिनट शैंपू को बालों में लगा रहने दें.नहाते समय बालों को अच्छे से वॉश करें. ये ध्यान रखें कि बालों या स्कैल्प में शैंपू बिलकुल न छूटे.इस शैंपू को आप हफ्ते में एक से दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं.होममेड शैंपू के फायदे – Benefits Of Using Homemade Shampooइस होममेड शैंपू में जो नेचुरल चीजे हैं वो सभी बालों के लिए बहुत फायदेमंद होती हैं.नीम में एंटी इंफ्लेमेटरी, एंटी फंगल और एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं. जिसकी वजह से बालों की स्कैल्प में किसी तरह का इंफेक्शन नहीं पनप पाता.एलोवेरा जेल में भी एंटी इंफ्लेमेटरी होती है. साथ ही ये स्कैल्प को अच्छे से हाइड्रेट भी रखती है. जिसकी वजह से बाल मजबूत होते हैं.शिकाकाई और रीठे से बालों को मजबूती मिलती है. इनके नियमित इस्तेमाल से बालों का उलझना भी कम होता है. इस शैंपू की वजह से बाल हार्मफुल केमिकल से भी बचे रहते हैं. अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.  

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.